Yuzvendra Chahal Injury Update: पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए प्लेऑफ से पहले एक बुरी खबर सामने आई है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 66वां मुकाबला 24 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया। जिसके बाद फैंस को चिंता हो गई कि कहीं चहल चोटिल तो नहीं हो गए।

यह खबर ऐसे समय में आई है जब टीम प्लेऑफ की तैयारी कर रही है और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की अनुपस्थिति श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम के लिए महंगी साबित हो सकती है, खासकर तब जब वे लीग में टॉप दो में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

चोटिल हुए युजवेंद्र चहल?

पंजाब किंग्स को शनिवार को जयपुर में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में गेंदबाजी आक्रमण में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की कमी साफ तौर पर महसूस की गई। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में असिस्टेंट कोच सुनील जोशी ने खुलासा किया कि 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल को चोट के कारण आराम दिया गया था। हालांकि असिस्टेंट कोच ने चोट के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन मैदान पर चहल की गैरमौजूदगी में स्पिन विभाग में पैनेपन की कमी साफ तौर पर दिखाई दी।

सुनील जोशी ने कहा, "चहल को एक छोटा सा दर्द है, इसलिए हम बस उसे आराम दे रहे हैं. यही विचार है."

टॉप 2 में कैसे फिनिश करेगी पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स फिलहाल 13 मैचों में 17 अंक और +0.327 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल तालिका में दूसरे नंबर पर है। टॉप-2 में अपनी जगह बनाए रखने के लिए पंजाब को लीग स्टेज का आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा। हालांकि, पंजाब अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। अगर पंजाब यह मैच हार जाती है तो वह टॉप-2 से बाहर हो जाएगी।

आईपीएल 2025 में Yuzvendra Chahal का प्रदर्शन

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आईपीएल 2025 में कुल 12 मैच खेले हैं। इन 12 मैचों में उन्होंने 9.56 की इकॉनमी से 14 विकेट लिए हैं। इस सीजन में उन्होंने अब तक दो पारियों में 4 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

Shreyas Iyer को ENG vs IND टेस्ट टीम में क्यों नहीं मिली जगह? Ajit Agarkar ने बताई ये वजह

बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी IPL 2025 का रोमांच! BCCI ने नियमों में किया बड़ा बदलाव

Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब

PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?