Yuzvendra Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा लेने वाले हैं तलाक? जानिए कैसे हुई थी पहली मुलाकात; बेहद फिल्मी है लव स्टोरी

भारतीय क्रिकेटर Yuzvendra Chahal और उनकी वाइफ Dhanashree Verma ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। जानिए उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी?

author-image
By Neeraj Sharma
New Update
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Love Story First Meeting

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Love Story First Meeting

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Love Story First Meeting Amid Divorce Rumors: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में उथल-पुथल मचने की खबरें हैं। अटकलें हैं कि युजवेंद्र और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा एक-दूसरे से बहुत जल्द तलाक ले सकते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि युजवेंद्र और धनश्री कई महीनों से अलग रह रहे हैं। उनके करीबी सूत्रों ने भी बताया है कि चहल और धनश्री के संबंध अच्छे नहीं हैं और आने वाले समय में तलाक लेकर सबको हैरत में डाल सकते हैं।

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Love Story First Meeting Amid Divorce Rumors

एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया कि बहुत जल्द दोनों के तलाक की खबर की आधिकारिक पुष्टि हो सकती है। उनके अलग होने का कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों ने अपने-अपने जीवन में अलग होने का निर्णय ले लिया है। यहां तक कि वो तीन महीनों से अलग रह रहे हैं। यहां आइए जानते हैं कि उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी?

धनश्री वर्मा पेशे से एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उन्होंने कुछ समय पूर्व खुद खुलासा करते हुए बताया था की उनका युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशन कोविड महामारी के समय में हुआ था और उनकी प्रेम कहानी डांस सीखने पर आधारित थी। चहल ने कोविड के समय धनश्री से आग्रह किया था कि वो उन्हें डांस सिखाएं। इसका मतलब उनके रिलेशन की शुरुआत गुरु-शिष्य के तौर पर हुई थी।

वो चहल ही थे जिन्होंने दोस्ती के रिश्ते को शादीशुदा जीवन में तब्दील करने की पहल की थी। धनश्री भारतीय क्रिकेटर के व्यक्तित्व और स्वभाव से बहुत प्रभावित हुईं और चहल ने पहले शादी का प्रपोजल दिया था।

चहल-धनश्री ने कब रचाई शादी?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अगस्त 2020 में सगाई की और उसके कुछ ही महीनों बाद दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बांधने का निर्णय लिया। धनश्री अक्सर IPL के मैचों के दौरान चहल और उनकी टीम को सपोर्ट करती दिखती रही हैं। दोनों का हंसमुख अंदाज हमेशा फैंस का पसंद रहा है, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है।

Read More Here:

Jasprit Bumrah Injury Updates: क्या फिर से सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे बुमराह? इस साथी गेंदबाज ने दिया जवाब!

Shivam Dube के घर आई ‘नन्ही परी’, क्रिकेटर ने कहा ‘हमारा दिल और भी बड़ा हो गया’

Jasprit Bumrah Injury Updates: क्या फिर से सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी करेंगे बुमराह? इस साथी गेंदबाज ने दिया जवाब!

Rishabh Pant ने स्टार्क-बोलैंड की कर दी कुटाई, धुआंधार फिफ्टी ठोककर भारत की वापसी करवाई

#cricket news #Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce #yuzvendra chahal #Dhanashree Verma
Latest Stories