Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Instagram Story News: कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने अपने क्रिकेटर-पति युजवेंद्र चहल के साथ तलाक की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। बुधवार (08 जनवरी 2025) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने ट्रोल्स को 'चरित्र हनन' के लिए फटकार लगाई। दरअसल अपनी पोस्ट में धनश्री ने लिखा, "पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि तथ्यों की जांच किए बिना बेबुनियाद लेखन और नफरत फैलाने वाले चेहरेहीन ट्रोल्स द्वारा मेरी प्रतिष्ठा का हनन किया जा रहा है।"
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce Instagram Story News
आपको बताते चलें कि अपने करियर पर प्रकाश डालते हुए धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने कहा, "मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी चुप्पी कमजोरी की निशानी नहीं है, बल्कि ताकत की निशानी है। जबकि ऑनलाइन नकारात्मकता आसानी से फैलती है, दूसरों को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है। मैंने अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित करने और अपने मूल्यों को बनाए रखते हुए आगे बढ़ने का विकल्प चुना है। सच्चाई बिना किसी औचित्य की आवश्यकता के खड़ी रहती है। ओम नमः शिवाय।"
गौरतलब है कि इससे पहले 07 जनवरी 2025 को धनश्री के पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उनके अलग होने की अफवाहों के बीच एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट में लिखा था, "मौन एक गहन राग है, उन लोगों के लिए जो इसे सभी शोर से ऊपर सुन सकते हैं" - सुकरात को जिम्मेदार ठहराया। रिश्ते में परेशानी की अफवाहें तब फैलने लगीं जब इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। अटकलों को हवा देते हुए, युजवेंद्र चहल ने कथित तौर पर अपने अकाउंट से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरें हटा दीं। वहीं दोनों के करीबी सूत्रों का कहना है कि वे कई महीनों से अलग रह रहे हैं, उनका अलग होना आसन्न प्रतीत होता है, हालांकि इसके पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
READ MORE HERE :
भारतीय टीम का ICC Champions Trophy 2025 के लिए संभावित स्क्वाड, जानिए किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा!
टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद Sam Konstas ने अब Jasprit Bumrah पर किया ये भयानक खुलासा!
Champions Trophy 2025 पाकिस्तान के लिए Fakhar Zaman ही करेंगे ऑपनिंग! कहा ‘100% मैं खेलूँगा’