"तुमपर गर्व है" युवराज से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, Abhishek Sharma की इन दिग्गजों ने जमकर की तारीफ, वहीं फैंस ने भी शेयर किए मजेदार मीम

Yuvraj Singh to Sachin Tendulkar these veteran cricketers praised Abhishek Sharma see their reactions: इस बैटर ने 250 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 135 रन बनाए। एक्स पर फैंस के अलावा कई सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की।

author-image
By Raj Kiran
New Update
Yuvraj Singh to Sachin Tendulkar these veteran cricketers praised Abhishek Sharma see their reactions

Yuvraj Singh to Sachin Tendulkar these veteran cricketers praised Abhishek Sharma see their reactions

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Abhishek Sharma: सोशल मीडिया पर इस समय एक नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है। ये नाम टीम इंडिया के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का है। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 में तूफानी शतक ठोका। इस दौरान अभिषेक ने इंग्लिश गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ किया। बाएं हाथ के बैटर ने 250 के स्ट्राइक रेट से 54 गेंदों में 135 रन बनाए। एक्स पर फैंस के अलावा कई सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

Abhishek Sharma को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

अभिषेक शर्मा के शतक को लेकर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर युवा क्रिकेटर की तारीफ में एक पोस्ट अपलोड किया। दरअसल यह अभिषेक की शतक पूरा करने वाली वीडियो थी। वहीं इरफान पठान ने भारतीय खिलाड़ी की तस्वीर के साथ लिखा, "बेबाक खिलाड़ी, बेबाक शतक, अभिषेक शर्मा!"

इसके अलावा अभिषेक शर्मा के गुरु युवराज सिंह ने उनके लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की। अभिषेक की फोटो के साथ युवी ने लिखा, "बहुत अच्छा खेले अभिषेक। मैं तुम्हें ऐसे ही देखना चाहता हूं। तुमपर गर्व है"

वहीं कई सारे यूजर्स ने अलग-अलग अंदाज में सलामी बल्लेबाजी की तारीफ की। आगे हम उनके रिएक्शन देखने वाले हैं।

यहां देखें ट्वीट:

 

Read More Here:

Team India ने अंडर 19 विश्वकप का खिताब जीतकर रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर सभी ने की तारीफ़, देखें रिएक्शन!

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

BPL 2025 Match Fixing: क्रिकेट में फिर से मैच फिक्सिंग? IPL जैसी पड़ोसी देश की लीग में बवाल; 4 टीमें और 10 खिलाड़ियों पर होगा एक्शन

Sachin Tendulkar ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने के बाद दिया कड़क भाषण, नए क्रिकेटरों को भी दी ये सलाह!

Latest Stories