Yuvraj Singh Restaurant KOCA Glimpse: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत कर दी है। उनका यह रेस्टोरेंट गुरूग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है, जिसका नाम Koca (Kitchen Of Celebratory Arts) है। अब युवी के रेस्टोरेंट की झलकियां आनी शुरू हो गई हैं। युवी के रेस्टोरेंट की शुरुआत 12 अप्रैल से हुई।

Yuvraj Singh के रेस्टोरेंट की झलकियां

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पूर्व भारतीय दिग्गज के रेस्टोरेंट Koca की झलकियां साझा की जा रही हैं। तस्वीरों में युवी के रेस्टोरेंट की लग्जरी साफ नजर आ रही है। कुछ तस्वीरों में खुद युवराज सिंह भी रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में युवी की वाइफ भी उनके साथ दिख रही हैं।

तस्वीरों के अलावा पेज पर तमाम वीडियो भी मौजूद हैं, जिसमें रेस्टोरेंट की पूरी झलकियां नजर आ रही हैं। बताते चलें कि यह युवी का पहला रेस्टोरेंट है। इससे पहले टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी इस फील्ड में आ चुके हैं। लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हैं। यहां देखें युवी रेस्टोरेंट की झलकियां...

View this post on Instagram

A post shared by K O C A (@kocaofficial)

View this post on Instagram

A post shared by K O C A (@kocaofficial)

View this post on Instagram

A post shared by K O C A (@kocaofficial)

View this post on Instagram

A post shared by K O C A (@kocaofficial)

View this post on Instagram

A post shared by K O C A (@kocaofficial)

युवराज सिंह का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 62 पारियों में उन्होंने 33.92 की औसत से 1900 रन बनाए और 35 पारियों में 09 विकेट चटकाए। इसके अलावा वनडे की 278 पारियों में युवी ने 36.55 की औसत से 8701 रन बनाए और 161 पारियों में 111 विकेट लिए। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 51 पारियों में युवराज ने 28.02 की औसत और 136.38 के स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए और 31 पारियों में 28 विकेट झटके।

Read more:

भारत की तरफ से पाकिस्तान पर हुई एक और 'स्ट्राइक', बाबर आजम से शाहीन अफरीदी तक, स्टार्स क्रिकेटर्स पर उठाया बड़ा कदम

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।