IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। तीसरे टेस्ट मैच से पहले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की तारीफ की है।
'उसपर गर्व है...', किस खिलाड़ी पर है युवराज सिंह को प्राउड? इंग्लैंड में अंग्रेजों की उड़ा रहा धज्जियां

Yuvraj Singh on Shubman Gill: लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद, भारतीय टीम ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और शानदार जीत के साथ सीरीज में बराबरी कर ली। टीम के नए कप्तान शुभमन गिल ने न सिर्फ बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि उनकी कप्तानी के फैसले और टीम चयन भी बेहतरीन साबित हुए। उन्होंने कुल 430 रन बनाए।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बराबरी करने के बाद अब टीम इंडिया बढ़त बनाने के इरादे से तीसरे टेस्ट मैच में उतरने वाली है। जो 10 जुलाई से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। जिसमें उन्होंने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी की तारीफ की है।
युवराज ने की इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ
युवराज सिंह ने एएनआई से बात करते हुए शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। युवराज ने कहा, "शुभमन गिल ने कमाल की कप्तानी की और बहुत शानदार बल्लेबाजी की। मुझे उस पर बहुत गर्व है और मुझे यकीन है कि उसके पिता भी बहुत खुश होंगे… मैं उससे बहुत प्रभावित हूं… मुझे उम्मीद है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ढेर सारे शतक बनाएगा।"
Yuvraj Singh said, "I'm very proud of Shubman Gill and I'm sure that his father will also be very proud. I'm very impressed with the way Gill led and batted. I hope that he goes on to make a lot of centuries in international cricket". (ANI). pic.twitter.com/dqmL2H1fFv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 9, 2025
इस मैच में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मौका पाने वाले आकाश दीप ने 10 विकेट लेकर सबको चौंका दिया। युवराज ने आकाश की तारीफ करते हुए कहा, "सिराज और आकाश दीप की गेंदबाजी बेहतरीन रही। जडेजा और पंत ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। मैं आकाश दीप के लिए और भी ज्यादा खुश हूं क्योंकि उसकी बहन अब कैंसर से उबर रही है। अगली बार जब मैं उससे मिलूंगा तो उसे गले लगाऊंगा।"
Read More Here: लॉर्ड्स पिच की पहली झलक आई सामने, बल्लेबाज या गेंदबाज... जानिए तीसरे टेस्ट में किसे मिलेगी मदद?