Indian Cricketer Yuvraj Singh After Operation Sindoor: भारत सहित पूरी दुनिया में 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) चर्चा का विषय बन चुका है। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर किए गए हमले ने बता दिया कि दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। भारत के इस ऑपरेशन पर अब तक दुनियाभर से तमाम रिएक्शन सामने आ चुके हैं, जिसमें क्रिकेट जगत भी शामिल है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इस मिशन के बाद भारत की एकता को लेकर बात की और उन्होंने आतंकवाद पर भी बड़ा बयान दिया।
क्या बोले युवराज सिंह? (Operation Sindoor)
युवी ने सोशल मीडिया पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद लिखा, "हमारे देश की ताकत उसके लोगों की एकता और जो सही है उसकी रक्षा करने के हमारे साझा संकल्प में है।"
आतंकवाद पर क्या बोले युवराज?
उन्होंने आगे लिखा, "हम एक साथ खड़े हैं, ना सिर्फ एक देश के रूप में, बल्कि एक टीम के रूप में, शांति के लिए खतरा पैदा करने वाली हर ताकत के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हैं। आतंकवाद के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं हो सकती जो सद्भाव चाहते हैं। भारत हमेशा ज्यादा सशक्त और एकजुट होकर उभरेगा। जय हिंद"
The strength of our nation lies in the unity of its people and in our shared resolve to protect what is right.
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 7, 2025
We stand together, not just as a country, but as one team, against every force that threatens peace.
There can be no room for terrorism in a world that seeks harmony.…
क्या है Operation Sindoor?
बता दें कि भारत की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' को लॉन्च किया गया। इस ऑपरेशन में 9 आतंकी हमलों पर एयर स्ट्राइक की गई, जिसमें कुल 24 मिसाइल दागी गईं। भारत की तरफ से यह हमला 6 से 7 मई को रात में 1:05 बजे हुआ। हमले में पाकिस्तान और पीओके के भीतर एयर स्ट्राइक की गई।
गौरतलब है कि ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकी मारे जाने की खबर आ चुकी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' को लॉन्च किया गया। पहलगाम हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
Read more:
IPL के युवा स्टार आयुष म्हात्रे की अचानक चमकी किस्मत, 14.75 लाख में इस टीम ने खरीदा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।