'मैं उसे एक झप्पी दूंगा...', एजबेस्टन टेस्ट के हीरो को लेकर युवराज सिंह ने कहा कुछ ऐसा, VIDEO देख फैंस हुए खुश

Yuvraj Singh On Edgbaston Test: एजबेस्टन में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर इतिहास रच डाला। इस ऐतिहासिक जीत के बाद से टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एजबेस्टन टेस्ट के हीरो को लेकर बड़ी बात बोल डाली।

iconPublished: 09 Jul 2025, 12:04 PM
iconUpdated: 09 Jul 2025, 12:24 PM

Yuvraj Singh On Edgbaston Test: भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने टीम इंडिया को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरा टेस्ट जिताने में अहम योगदान दिया था। आकाश ने 10 विकेट चटकाए थे। मुकाबले के बाद भारतीय पेसर ने बताया था कि उनकी बड़ी बहन बीते करीब 2 महीनों से कैंसर से जूझ रही हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आकाशदीप की बहन को लेकर बड़ी बात बोली है

युवी ने एजबेस्टन में मिली जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी। इसके अलावा उन्होंने टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कैंसर से पीड़ित आकाशदीप की बहन को लेकर बात की और आकाश दीप के लिए एक स्पेशल मैसेज दिया। क्या है वो स्पेशल मैसेज आइए जानते हैं-

क्या बोले युवराज सिंह?

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए युवराज ने कहा, "ओवरऑल परफॉर्मेंस बहुत शानदार थी। DSP मोहम्मद सिराज ने कमाल की बॉलिंग की। आकाश ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाज की। जडेजा ने कमाल की बैटिंग की। ऋषभ अच्छा खेला।"

आकाशदीप की बहन पर बोले युवी

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने आगे कहा, "आकाशदीप से बहुत प्रभावित हुआ। आकाशदीप के लिए बहुत खुश हूं जिनकी बहन कैंसर से रिकवर हो रही हैं। मैं उसको मिलूंगा तो बहुत बड़ी झप्पी दूंगा।"

इंग्लैंड की सरजमीं पर पहले ही मुकाबले में आकाशदीप ने किया कमाल

बता दें कि ये आकाशदीप के लिए इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट था। सीरीज के पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले आकाश को दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम में जगह मिली। आकाश ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

लॉर्ड्स में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट

अब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई, गुरुवार से होगी। इस मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

Read more: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच पूर्व तेज गेंदबाज का निधन, शोक में क्रिकेट जगत

Follow Us Google News