Yuvraj Singh On Abhishek Sharma And Shubman Gill: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय क्रिकेट के इतिहास में बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक रहे। युवी ने टीम इंडिया को 2011 का वनडे वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था। भले ही युवराज क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उन्होंने दूसरे तरीकों से टीम इंडिया के लिए योगदान देना जारी रखा है।
युवी ने अपने मार्गदर्शन में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को तैयार किया है। अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज की मां ने पोल खोलते हुए बताया कि वो अभिषेक और गिल के साथ मैच के बाद क्या करते हैं।
Yuvraj Singh की खुली पोल
बता दें कि युवराज सिंह हाल ही में अपनी मां शबनम सिंह के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आए थे। यहां युवी से पूछा गया कि आप अभी क्रिकेट देखते हैं? इसके जवाब में उनकी मां ने कहा कि ये मैच के बाद अभिषेक और गिल को फोन करता है। दोनों ही युवराज से डरते हैं।
क्रिकेट देखने के सवाल का जवाब देते हुए युवराज ने कहा, "मैं क्रिकेट नहीं देखता हूं। गोल्फ का शौक हो गया है।"
इसके आगे उनकी मां शबनम सिंह ने कहा, "ये मैच देखने के बाद शुभमन और अभिषेक को फोन करता है और कहता कि ये शॉट क्यों मारा? वो शॉट क्यों मारा? दोनों इससे खौफ खाते हैं।"
फिर युवी ने आगे कहा, "मेरे बैटिंग के वक्त मेरी मां नर्वस रहती थी। गिल और अभिषेक बैटिंग करते हैं, तो मैं नर्वस रहता हूं। मैंने दोनों के साथ काफी वक्त गुजारा है।"
Yuvraj Singh का अंतरराष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। टेस्ट की 62 पारियों में उन्होंने 1900 रन बनाए और 35 पारियों में 9 विकेट चटकाए।
इसके अलावा वनडे की 278 पारियों में युवी ने 8701 रन बनाए और 161 पारियों में 111 विकेट झटके। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 51 पारियों में युवराज ने 1177 रन बनाए और 31 पारियों में 28 विकेट चटकाए।
Read more:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।