SRH की खराब रणनीति पर भड़के Yusuf Pathan, लगाया Umran Malik जैसे खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ का आरोप

टीम ने इस बार एडेन मार्करम को अपना कप्तान नियुक्त किया था, टीम एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई। टीम की खराब रणनीतियों को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।

New Update
image credit ipl/ bcci

image credit ipl/ bcci

आईपीएल ऑक्शन में बड़े-बड़े दांव लगाने वाली, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) का इस सीजन IPL 2023 में प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। टीम नॉक आउट की रेस से बाहर हो चुकी है। काव्या मारन की टीम से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन टीम उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। अब SRH की टीम का 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच के साथ इस आईपीएल सीजन का अभियान समाप्त हो जाएगा।  

ये भी पढ़ें: KKR के खिलाफ नई जर्सी में दिखेगी Lucknow Super Giants, जानिए इसकी वजह

टीम ने इस बार साउथ अफ्रीका टी20 लीग में फ्रेंचाईजी को खिताब दिलाने वाले एडेन मार्करम को अपना कप्तान नियुक्त किया था, लेकिन वो भी टीम का भाग्य नहीं बदल सके और टीम एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई। टीम की खराब रणनीतियों को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। टीम के लिए खेल चुके पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने टीम की  खराब रणनीति के लिए टीम की आलोचना की है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए अपने विचार रखे। 

ये भी पढ़ें: प्लेऑफ से बाहर हुई पंजाब किंग्स, Shikhar Dhawan बोले- मेरा फैसला उल्टा पड़ गया

युसुफ पठान ने उमरान को ड्रॉप करने पर उठाए सवाल 

 #IPL2023  #CricketTwitter

यूसुफ पठान ने आरसीबी के खिलाफ टीम के मैच से पहले कहा "पिछले साल, उमरान मलिक (Umran Malik) ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, और आप सभी ने इसका श्रेय लिया। लेकिन इस साल उन्हें आपके सपोर्ट की जरूरत थी। लेकिन क्या उसे आपसे वो मिला? क्या उसका सही इस्तेमाल हुआ? वह एक युवा गेंदबाज है, वह भारत का भविष्य है। जब भी वो टीम इंडिया के लिए खेला है, उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है। लेकिन आपने उसका ठीक से उपयोग नहीं किया है।" 

ये भी पढ़ें: वह रनों का भूखा है, जल्द भारत के लिए डेब्यू करेगा... Joe Root ने भी कर दी जायसवाल को लेकर भविष्यवाणी

टीम की रणनीति पर भी लगाए प्रश्न चिन्ह?

image credit ipl/ bcci

आगे पूर्व ऑलराउंडर युसुफ पठान ने कहा "यही बात कुछ और खिलाड़ियों के लिए भी कही जा सकती है,आपको पता होना चाहिए कि कब अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना है। अगर आप अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की बात करें, तो आपने उन्हें पिछले साल सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन इस साल आपने उनकी बैटिंग पोजीशन के साथ खिलवाड़ किया और एक समय पर उन्हें बेंच पर भी बैठा दिया। आपको विपक्ष के दिमाग से खेलना चाहिए, अपने खिलाड़ियों के साथ नहीं।"

Latest Stories