Table of Contents
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली(Virat Kohli) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। उनकी शानदार बल्लेबजी का जलवा देश में ही नहीं विदेशों में भी देखने को मिला है। ऐसे में उनको लेकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास जैसी खबरें सामने आ रही है, जो कि फैंस को मायूस कर दी हैं। विराट कोहली का अभी और टेस्ट मैचें खेलना फैंस का ही सपना नहीं है, बल्कि खुद विराट कोहली का भी सपना है।
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की इच्छा
दरअसल 2013 में एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ने खुद बताया था कि टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने की उनकी इच्छा है। उनका सपना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में पुरे 10 हजार रन बनाएं। उस दौरान उनका लक्ष्य और जुनून देखकर ऐसा लगा था कि यह जरूर पूरा होगा। लेकिन खुद विराट कोहली ही अपने सपने के खिलाफ हो गए हैं।

Virat Kohli का सपना पूरा होने में मात्र इतने रन हैं बाकी
विराट कोहली(Virat Kohli) ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 9,230 रन बना चुके हैं। उनका लक्ष्य 10 हजार रन का था, यानी कि वह अपने लक्ष्य से केवल 770 रन दूर हैं। 770 रन बनाने के लिए किंग कोहली को अभी कम से कम 8 से 10 मैच और खेलने होंगे। लेकिन कोहली ने सन्यास का मन बना लिया है।
बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले ही विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) से सन्यास की इच्छा जताई है। हालांकि BCCI उन्हें समझाने की कोशिश कर रही है।
गिल को है कोहली की जरूरत
BCCI चाहती है कि शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीरीज में विराट कोहली में टीम का साथ थे। गिल जैसे युवा कप्तान को विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत पड़ सकती है। अगर BCCI की बात ना मानकर विराट कोहली सन्यास लेते हैं तो उनका और उनके फैंस का सपना टूट जाएगा।