IPL 2023: ध्रुव जुरेल से लेकर सुयश शर्मा तक, रातों-रात फेमस हुए ये युवा खिलाड़ी

आईपीएल का 16वां सीजन जारी है। शुक्रवार तक 10 मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। इस सीजन खिलाड़ियों की चोट फ्रेंचाइजी के लिए परेशानी का सबब नहीं हुई है। ऐसे में कई बार युवा खिलाड़ियों को अपने को साबित करने का मौका भी मिल रहा है।

New Update
Prabhsimran singh

Prabhsimran singh, Dhruv Jurel, Suyash Sharma: Image credit: google, IPL

Prabhsimran singh, Dhruv Jurel, Suyash Sharma, IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन जारी है। शुक्रवार तक 10 मुकाबले खेले भी जा चुके हैं। इस सीजन खिलाड़ियों की चोट फ्रेंचाइजी के लिए परेशानी का सबब नहीं हुई है। ऐसे में कई बार युवा खिलाड़ियों को अपने को साबित करने का मौका भी मिल रहा है। कई युवाओं ने इस मौके को अच्छे से भुनाया और रातों-रात फेमस हो गए। इन खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह, राजस्थान रॉयल्स के ध्रुव जुरेल और कोलकाता नाइटराइडर्स के स्पिनर सुयश शर्मा शामिल हैं। 

ध्रुव जुरेल

आईपीएल 2023 का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। PBKS ने इस मैच को 5 रन से अपने नाम किया था। राजस्थान भले ही इस मैच को हार गया हो लेकिन लोअर ऑर्डर में टीम का युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल अंत तक लड़ता रहा। ध्रुव ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 213.33 का था। 

सुयश शर्मा

आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। KKR ने इस मुकाबले को 81 रन से अपने नाम किया था। जीत के लिए आरसीबी को 205 रनों की दरकार थी। लेकिन कोलकाता की फिरकी के सामने पूरी टीम 123 रन पर ही सिमट गई थी। इस मैच में कोलकाता के युवा स्पिनर सुयश शर्मा ने उम्दा गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। 

प्रभसिमरन सिंह

आईपीएल 2023 का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। PBKS ने इस मैच को 5 रन से अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दूसरे मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 12 गेंदों पर 23 रन जड़ दिए थे।

ये भी पढ़ें: MI vs CSK: मुंबई के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई को झटका, Ben Stokes हो सकते बाहर

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए Jofra Archer; आज खेलने पर सस्पेंस

Latest Stories