'IPL की युवा टीम भी पाकिस्तान को...', न्यूजीलैंड से हारी PAK टीम तो कामरान अकमल ने लगा दी क्लास

Kamran Akmal: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले युवा भारतीय खिलाड़ी भी पाकिस्तान को हरा देंगे।

iconPublished: 28 Mar 2025, 04:50 PM
iconUpdated: 28 Mar 2025, 04:53 PM

Kamran Akmal Blast On Pakistan Team: पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज में सलमान आगा पाकिस्तान की कमान संभालते हुए नजर आए थे। शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान को तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी टीम की क्लास लगा दी। अकमल ने कहा कि आईपीएल के युवा खिलाड़ी भी पाकिस्तान को हरा देंगे।

Kamran Akmal ने लगाई क्लास

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा, "हमारी टीम एक लोकल टीम की तरह लग रही थी। प्रदर्शन शर्मनाक था। इन दिनों चल रहे आईपीएल में भारत के स्थानीय युवा खिलाड़ी की टीम बनाकर अगर भेजेंगे और पाकिस्तान से खिलाएंगे, भारत सीरीज जीत जाएगा। भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए। वो आंख पर पट्टी बांधकर टीम नहीं बनाते हैं।

पाकिस्तान टीम के चयन पर उठाया सवाल (Kamran Akmal)

अकमल ने कहा कि भारत में खेल के हिसाब से देश के लिए टीम बनती है, जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता है। अकमल ने कहा, "भारत सभी मैच जीतता हैं क्योंकि वहां योग्यता के आधार और एक सिस्टम व प्रक्रिया के तहत टीम बनती है। वो देश के लिए टीम बनाते हैं। यहां पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर टीम बनती है। दो मेरे, दो तेर और तीन उसके। पाकिस्तान में इस तरह से टीम बनती है।

चेयरमैन पर उठाया सवाल

इसके आगे बात करते हुए अकमल ने कहा, "चेयरमैन साहब से पूछना चाहिए कि आपने इतनी बड़ी गलती कैसे की। पहले आपने चैंपियंस ट्रॉफी में गलती की और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आपने गलती कर दी। न्यूजीलैंड के लिए आपने कैसे चार स्पिनर्स भेज दिए? चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ एक ही स्पिनर था। कोई कहने या पूछने वाला नहीं है। हम मैच हार रहे हैं। ये स्टैंडर्ड हैं? ऐसे तो किसी क्लब मैच में बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं होती है। इतना गैर जिम्मेदाराना बर्ताव।"

Read more:

KKR कप्तान अजिंक्य रहाणे और ईडन गार्डन के पिच क्यूरेटर के बीच गरमाया विवाद, जानें क्या BCCI तक पहुंची बात

Follow Us Google News