IPL 2025: नहीं देखा होगा ऐसा जबरा फैन, कैनेडियन सिंगर ने फाइनल मैच के लिए RCB पर लगाया करोड़ों का सट्टा!

आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है, जहां दोनों ही टीमों के क्रिकेट फैंस बड़े ही बेसब्री से इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 03 Jun 2025, 05:29 PM
iconUpdated: 03 Jun 2025, 05:35 PM

आईपीएल 2025 का खिताबी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है, जहां दोनों ही टीमों के क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। इसलिए वह अपने इंतजार को यहां खत्म करना चाहेगें।

फैंस अपनी- अपनी टीमों को चीयर करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका क्रेज दुनिया भर में देखने को मिल रहा है। इसी बीच आरसीबी (RCB) का एक ऐसा जबरा फैन है जिसने सोशल मीडिया पर खुलेआम यह जाहिर कर दिया है कि वह फाइनल मैच में आरसीबी को सपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं कनाडा के इस सिंगर और रैपर ने करोड़ों रुपए का सट्टा भी आरसीबी पर लगाया है।

कनाडा के इस सिंगर ने RCB पर लगाया दांव

RCB

हम यहां कनाडा के जिस सिंगर और रैपर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ड्रेक हैं जिन्होंने फाइनल मुकाबले के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर 6.4 करोड रुपए का सट्टा लगाया है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने पोस्ट करके यह बताया है कि वह इस टीम को पूरी तरह से फाइनल के लिए सपोर्ट कर रहे हैं, जो इस सीजन खिताब जीतने के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है।

सिंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया है और उसमें अपनी फेवरेट टीम के बारे में बताया है उन्होंने लिखा कि ' इ साला कप नामदे' जिसका साफ मतलब है इस साल कप हमारा है।

क्रिकेट को लेकर गजब की है दीवानगी

आपको बता दें कि इस मशहूर रैपर और सिंगर द्वारा आरसीबी पर सट्टा लगाए जाने को लेकर इतनी चर्चा इसलिए भी चल रही है क्योंकि उत्तरी अमेरिका में क्रिकेट उतना ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, फिर भी सिंगर की दीवानगी आरसीबी (RCB) के प्रति गजब की है। आपको बता दे कि इस वक्त दुनिया के कोने-कोने में आरसीबी और पंजाब किंग्स के फैंस अपनी- अपनी टीम के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं।

दोनों ही टीमों के नए कप्तान के ऊपर यह जिम्मेदारी है कि वह पिछले 17 साल के खिताब के सूखे को इस मुकाबले के साथ समाप्त करें। ऐसे में आज जो हाई वोल्टेज मुकाबले होना है, यहां किसी एक टीम का तो दिल और सपना जरूर टूटने वाला है।

Read Also: IPL 2025 फाइनल से पहले अहमदाबाद में बारिश ने दी दस्तक, स्टेडियम के ऊपर प्रकट हुए इंद्रदेव

Follow Us Google News