IPL 2025: इस बार फ्री में नहीं देख पाएंगे आईपीएल के मुकाबले, जानिए कितने रूपये का है जियो का प्लान

IPL 2025 के मैच इस बार फ्री में नहीं देख पाएंगे! जियो ने नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर 90 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जानें पूरी डिटेल।

iconPublished: 21 Mar 2025, 11:11 AM
iconUpdated: 21 Mar 2025, 02:00 PM

IPL 2025 का रोमांच क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोलने वाला है, लेकिन इस बार दर्शकों को फ्री में मैच देखने का मौका नहीं मिलेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जियो ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, लेकिन इसमें एक शर्त जोड़ी गई है।

पिछले साल तक जियो सिनेमा पर IPL के सभी मैच बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देखे जा सकते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। जियो ने इस बार एक नया प्लान लॉन्च किया है, जिसके तहत ग्राहक आईपीएल 2025 का पूरा सीजन मुफ्त में देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कम से कम 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करवाना होगा।

Jio Hotstar Subscription: Get 3 Months Of Hotstar FREE With Just A 7-Day Recharge!- Check Out The 5 Cheapest Plans Here.. News24 -

IPL के लिए कैसे उठाए ऑफर का लाभ:

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए दो तरह के ग्राहकों को मौका दिया गया है। पहला, वे मौजूदा जियो यूजर्स जो 31 मार्च से पहले 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं, उन्हें यह ऑफर मिलेगा। दूसरा, वे लोग जो 31 मार्च तक नई जियो सिम खरीदकर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराते हैं, उन्हें भी 90 दिनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा।

22 मार्च से शरू होगा आईपीएल 2025:

IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। इस सीजन में कुल 74 मुकाबले होंगे, जिन्हें 13 अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाएगा। वहीं, इस बार ओपनिंग सेरेमनी की मेजबानी कोलकाता को दी गई है। हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, लेकिन जो लोग पिछले साल की तरह फ्री में मैच देखने की उम्मीद कर रहे थे, उनके लिए यह खबर थोड़ी निराशाजनक हो सकती है।

कैसे उठा सकते है लाभ:

हालांकि, जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो पहले से ही जियो के ग्राहक हैं या फिर नया सिम लेने की सोच रहे हैं। 299 रुपये के रिचार्ज के साथ 90 दिनों तक आईपीएल के सभी मैच देखने का विकल्प क्रिकेट प्रेमियों को दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप आईपीएल 2025 के हर रोमांचक लम्हे को मिस नहीं करना चाहते, तो आपको जल्द ही इस प्लान का फायदा उठाना होगा।

Follow Us Google News