इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैंचों की सीरीज जल्द ही शुरू होने वाली है। इस सीरीज से पहले ही भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। जहां रोहित शर्मा ने 7 मई को सन्यास की घोषणा की, वहीं विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अलविदा ले लिया।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं ऐसे में दोनों खिलाड़ियों की कमी पुरे भारतीय टीम और फैंस को महसूस होने वाली है। स्थिति को देखते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने रोहित और विराट(Virat Kohli) से वापसी की अपील की है।

देश और फैंस के लिए वापसी की अपील

पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने आगामी 5 मैचों की सीरीज को देखते हुए हिटमैन और कोहली से अनुरोध की है कि वह सन्यास वापस लेलें। उनका कहना है कि यह वक्त खुद के बारे में सोचने के लिए नहीं है, बल्कि देश और क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं को समझने का है।

उन्होंने देश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कहा, “रोहित और विराट को टेस्ट क्रिकेट में लौटना चाहिए। यह समय खुद को पीछे हटाने का नहीं है। ये दोनों खिलाड़ियों की देश को जरूरत हैं।”

Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli को समझाएंगे युवराज सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने बेटे युवराज सिंह से भी अनुरोध किया है कि वह विराट(Virat Kohli) को समझाएं, उन्हें बोले इस फैसले पर दोबारा वह विचार करें। क्योंकि यह सही समय नहीं है सन्यास लेने की। अगर जल्दबाजी करेंगे तो उन्हें आने वाले समय में पछताना पड़ सकता है।

अपनी गलती को याद करते हुए योगराज सिंह ने कहा, “मैंने युवी से कहा है कि वह विराट को समझाए, ‘मेरी गलती मत दोहराना’। समय बीतने के बाद जब पछतावा होगा, तब कुछ नहीं बदल सकेंगे।”

BCCI को दी सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) को भी सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपने अहंकार को एक तरफ रखकर दिग्गज खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए। योगराज सिंह ने साल 2011 की गलती को याद दिलाई, जब बिना किसी कारण के युवराज, हरभजन और सहवाग को टीम से बाहर कर दिया गया था। उनका मानना है कि यह गलती वह दोबारा न दोहराएं।

Read More: धोनी के नए-नए चेले बने इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने England Tour के लिए घोषित किया कप्तान, टीम इंडिया स्क्वाड में इन खिलाड़ियों का भी नाम शामिल