'उनके खिलाफ एक शब्द नहीं...', हेड कोच गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरे योगराज सिंह, आलोचकों को दिया करार जवाब

Gautam Gambhir: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए 336 रनों से जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। दूसरे टेस्ट मैच से पहले गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही थी। अब युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतर आए हैं।

iconPublished: 08 Jul 2025, 08:10 PM

Yograj Singh on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इस शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह गंभीर के बचाव में उतरे हैं और उनके आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

पहले टेस्ट में हार झेलने के बाद टीम इंडिया पर सवाल उठने लगे थे, खासकर गंभीर की कोचिंग पर। लेकिन अब पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने गंभीर के पक्ष में खुलकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो लोग गंभीर की आलोचना कर रहे हैं, उन्हें रुक जाना चाहिए क्योंकि गंभीर अच्छा काम कर रहे हैं।

योगराज सिंह ने किया गंभीर का सपोर्ट

भारत की इस जीत के बाद, योगराज सिंह ने एएनआई से बात करते हुए गौतम गंभीर की तारीफ की। उन्होंने कहा, "भारतीय खिलाड़ी लगातार विकसित हो रहे हैं और अपने खेल में सुधार कर रहे हैं। हम हमेशा उनका समर्थन करेंगे। हमें गौतम गंभीर के बारे में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह अच्छा कर रहे हैं। गंभीर, युवराज सिंह और राहुल द्रविड़ क्रिकेट को वापस दे रहे हैं क्योंकि उन्हें बहुत कुछ मिला है।"

उन्होंने आगे कहा, “अगर टीम हार भी जाए, तो हमें उन्हें हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। जीत और हार खेल का हिस्सा है। हमें शुभमन गिल की कप्तानी पर भरोसा है और उम्मीद है कि टीम सीरीज जीतकर लौटेगी।”

गंभीर के कोच बनने के बाद भारत का टेस्ट प्रदर्शन

भारत ने गंभीर की कोचिंग में अब तक चार टेस्ट मुकाबले जीते हैं, जिनमें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट शामिल हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में भारत को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

Read More Here:

एजबेस्टन टेस्ट हार से सहमा बैजबॉल कैंप! ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स पिच क्यूरेटर को भेजा SOS, की ये मांग

एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?

Follow Us Google News