Yograj Singh Reaction on Shubman Gill Captaincy: भारतीय क्रिकेट टीम को अपना नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। जहां रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से अलिवाद कहने के बाद टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को नियुक्त किया गया है। इस युवा बल्लेबाज को शनिवार को इंग्लैंड दौरे पर चुनी गई टीम में कप्तानी सौंपी गई है। इसके साथ ही अब भारत के लिए टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में आगे बढ़ेगी।

Shubman Gill के भारत के कप्तान बनने पर हुआ बड़ा दावा

भारतीय क्रिकेट टीम में 25 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) अब इंग्लैंड की चुनौती का सामना करेंगे। जहां वो भारत की एक यंग ब्रिगेड को लीड करने जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से शुभमन गिल के नए टेस्ट कप्तान बनने की चर्चा थी। आखिरकार बीसीसीआई ने उस बात पर मुहर लगा दी और इस खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी थमा दी। लेकिन वहीं एक शख्स ने शुभमन गिल के कप्तान बनने पर बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी है।

युवराज सिंह के पिता ने गिल के कप्तान बनने पर किया बड़ा दावा

टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने दावा किया है कि शुभमन गिल (Shubman Gill) के टीम इंडिया के कप्तान बनने में उनके बेटे युवराज सिंह का खास योगदान रहा है। योगराज का मानना है कि शुभमन गिल युवराज के संरक्षण में रहने की वजह से ही आज टीम इंडिया के कप्तान बनने के काबिल हुए हैं।

योगराज सिंह ने युवराज सिंह को दिया गिल के कप्तान बनने का श्रेय

भारत के पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने एएनआई न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने इस बातचीत के दौरान कहा कि, शुभमन गिल के प्रदर्शन का श्रेय उनके पिता और युवराज सिंह को जाता है। अगर शुभमन गिल आज कप्तान बने हैं और लंबे समय तक बने रहेंगे, तो इसमें युवराज सिंह का मार्गदर्शन अहम भूमिका निभाएगा और उन्होंने इसमें अहम भूमिका निभाई है, दुनिया के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह जैसे किसी व्यक्ति का गिल को अपने संरक्षण में लेना बड़ी बात है।

Also Read- IPL 2025: दिल्ली से हार के बाद टॉप में कैसे जा पाएगी पंजाब किंग्स की टीम? ये रहा पूरा सिनेरियो