Yashasvi Jaiswal: चार कैच छोड़ने के बाद यशस्वी जायसवाल ने आखिरकार लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में कैच पकड़ ही लिया।
इस बार यशस्वी जायसवाल ने नहीं तोड़ा कप्तान शुभमन गिल का भरोसा, 4 कैच छोड़ने के बाद लॉर्ड्स में नहीं किया निराश

Yashasvi Jaiswal Took Zak Crawley Catch: यशस्वी जायसवाल ने आखिरकार कैच पकड़ ही लिया... लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जायसवाल ने जैक क्रॉली का कैच लपका। क्रॉली के जरिए इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। लीड्से हेडिंग्ले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में जायसवाल ने 4 कैच टपकाए थे।
4 कैच छोड़ने वाले जायसवाल को जमकर ट्रोल किया गया था। अब उन्होंने लॉर्ड्स में कैच लेकर कप्तान शुभमन गिल के भरोसे को बरकरार रखा। कई कैच छूटने के बाद भी गिल ने जायसवाल को स्लिप फील्डिंग से नहीं हटाया। इस लिहाज से जायसवाल ने उनका भरोसा बनाए रखा।
नितीश रेड्डी ने बनाया शिकार, जायसवाल ने लपका कैच
भारतीय ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने जैक क्रॉली को अपना शिकार बनाया। रेड्डी की गेंद पड़कर हल्की सी बाहर निकली, जिस पर क्रॉली ने ड्रॉइव लगानी चाही, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्पिल से थोड़ा दूर खड़े जायसवाल के हाथों में चली गई।
An inspired bowling change! 😍@NKReddy07 gets into the attack & makes an instant impact to get #ZakCrawley caught by @ybj_19! 👏🏻#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH9n2o pic.twitter.com/zXWleizr4H
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
विकेट लेने के बाद रेड्डी ने क्रॉली के आगे एग्रेसिव सेलिब्रेशन भी किया, क्योंकि मुकाबले के तीसरे दिन के अंत में टाइम बर्बाद करने के लिए क्रॉली ने जबरदस्त ड्रामा किया था, जिससे भारतीय खिलाड़ी बिल्कुल भी खुश नहीं थे। क्रॉली 49 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
Yashasvi Jaiswal ko itna pyaar de rahe, unko bhi humari tarah ummid nhi thi ki catch pakad lega 🤣🤣 pic.twitter.com/kQOtcHw1qE
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) July 13, 2025
पहली पारी में बराबर स्कोर पर ऑलआउट हुई दोनों टीमें
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। इंग्लिश टीम पहली पारी में 387 रन पर ऑलआउट हुई। इस दौरान टीम के लिए जो रूट ने शतकीय पारी खेली।
फिर अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी टीम इंडिया भी 387 रनों पर ही 10 विकेट गंवाए। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरी लगाई। टीम इंडिया तीसरे दिन पहली पारी में ऑलआउट हुई। अब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी के लिए मैदान पर है।