VIDEO: यशस्वी जायसवाल ने बर्मिंघम में बनाया नन्हें फैन का दिन, दिव्यांग रवि को तोहफे में दी खास चीज

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के दौरान एक बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला पल देखने को मिला। टीम इंडिया के युवा स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 12 वर्षीय नेत्रहीन फैन रवि से मुलाकात की।

iconPublished: 06 Jul 2025, 04:31 PM

Yashasvi Jaiswal Meets Blind Fan Ravi: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस टेस्ट मैच को जीतने के बेहद करीब है। इस टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड तोड़े। लेकिन युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी पीछे नहीं रहे। जायसवाल ने भी ऐसी बल्लेबाजी की कि उन्होंने एक रिकॉर्ड में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है।

लेकिन एक और बात ने यशस्वी जायसवाल को चर्चा में ला दिया। चर्चा का विषय यह था कि एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी मुलाक़ात एक नन्हे फैन से हुई। वह दिव्यांग था और देख नहीं सकता था। इस नन्हे फैन का नाम रवि है। दोनों ने काफी देर तक बातें कीं। आखिर में यशस्वी जायसवाल ने अपने नन्हे फैन को एक बल्ला भी गिफ्ट किया। जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जारी किया है।

यशस्वी और रवि की दिल छू लेने वाली मुलाकात

बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, यशस्वी जायसवाल ने रवि से पूछा, "हैलो रवि, कैसे हो?" रवि ने जवाब दिया, "मैं बहुत अच्छा हूं, धन्यवाद।" जायसवाल ने कहा, "मैं यशस्वी हूं, आपसे मिलकर अच्छा लगा।"

रवि ने कहा, "आपसे मिलकर भी बहुत अच्छा लगा। पहली पारी में आपके 87 रनों के लिए बहुत अच्छा किया, और मुझे लगा कि आपने दूसरी पारी में 28 रन के लिए भी अच्छा खेला।"

Yashasvi Jaiswal Meets Blind Fan Ravi Gift Bat BCCI Release Video during IND vs ENG Edgbaston Test

यशस्वी जायसवाल ने भावुक होते हुए कहा, "आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, यह बहुत दयालुता है, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आपसे मिलने के लिए उत्साहित था, क्योंकि मुझे पता है कि आप क्रिकेट के बहुत बड़े फैन रहे हैं और मुझे नहीं पता कि मैं आपसे मिलने में घबरा क्यों रहा हूं।"

रवि ने पूछा, "मैं भी आपसे मिलकर बहुत उत्साहित हूं. रनों के लिए आज आपकी क्या योजना है? आपको कितने रनों की जरूरत है?"

जायसवाल ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि हमें बहुत सारे रनों की जरूरत है, बेशक। मुझे लगता है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, और मेरे पास आपके लिए एक उपहार है, मेरा बल्ला। मैं चाहूंगा कि आप इसे रखें और मेरी याद के तौर पर इसे अपने पास रखें। आपको देखना और आपसे मिलना अद्भुत है, आपके साथ यहां रहना बहुत प्यारा है।"

रवि खुशी से बोला, "बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं आपका बल्ला पाने का इंतजार नहीं कर सकता, क्योंकि आप एक शानदार क्रिकेटर हैं।"

Read More Here: 'नो..नो..नो...' यशस्वी जायसवाल के रिव्यू पर भड़के बेन स्टोक्स, बीच मैदान में फील्ड अंपायर से की बहस!

Follow Us Google News