फिफ्टी से पहले यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स के बीच हुई 'गहमा-गहमी', सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

Yashasvi Jaiswal and Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बार फिर यशस्वी जायसवाल के बल्ले ने आग उगली। इस दौरान मैदान पर उनकी इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से कुछ कहासुनी होते देखी गई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Jul 2025, 06:20 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 11:34 PM

Yashasvi Jaiswal and Ben Stokes: इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने बुधवार, 2 जुलाई से एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेलना शुरु कर दिया है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट गंवाकर 98 रन बना लिए हैं।

इस दौरान क्रीज पर जमे यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर इंग्लैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई। अर्द्धशतक से पहले यशस्वी जायसवाल की इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मैदान में कुछ कहासुनी हो गई।

बेन स्टोक्स और यशस्वी जायसवाल में गहमा-गहमी

इंटरनेट पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यशस्वी जायसवाल नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े हैं और इस दौरान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने के बाद कुछ कहते दिख रहे हैं। अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हो रही है ये तो साफ नहीं हो पाया है पर इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर से यशस्वी का बल्ला आग उगल रहा है। जिससे अंग्रेज खिलाड़ी कुछ बौखला तो जरूर गए हैं। सोशल मीडिया पर जायसवाल और बेन स्टोक्स की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

Image

यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी

बात करें यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन की तो वे मैच में केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे और लंच ब्रेक तक नॉट आउट दिखे। जायसवाल ने 59 गेंदों पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। अर्द्धशतक पूरा करने के दौरान उन्होंने हैट्रिक चौके लगाए। फिलहाल जायसवाल 69 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर शुभमन गिल 1 रन बनाकर साथ दे रहे हैं।

मैच का हाल?

Image

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने उतरे। केएल राहुल 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए और उसके बाद करुण नायर भी 31 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने लंच ब्रेक तक 2 विकेट के नुकासन पर 98 रन बना लिए।

Read More: 'ये क्या हुआ, कैसे हुआ...', क्रिस वोक्स की लहराती गेंद से गच्चा खा गए KL Rahul, आउट होने के बाद जो किया वो VIRAL है

Follow Us Google News