Yashasvi Jaiswal Creates Record Hit 4 fours to Mitchell Starc in One Over: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट बहुत रोमांचक बनता जा रहा है। भारत की पहली पारी 185 रनों पर समाप्त हो गई थी, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 181 रन बनाए। जब 4 रनों की बढ़त के साथ टीम इंडिया दूसरी पारी में बैटिंग करने आई तो पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच डाला है।
Yashasvi Jaiswal Creates Record Hit 4 fours to Mitchell Starc in One Over
भारत की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क पहला ओवर डालने आए थे, जिसमें जायसवाल ने 4 चौके लगाते हुए कुल 16 रन बटोरे। वो अब किसी टेस्ट पारी की पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जायसवाल पहली गेंद को हिट नहीं कर पाए, लेकिन उसके बाद उन्होंने दूसरी, तीसरी और फिर चौथी गेंद पर भी चौका बटोरे हुए चौकों की हैट्रिक पूरी की। वहीं ओवर की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने चार रन बटोरे।
जायसवाल चौकों की हैट्रिक पूरी करने के बाद ओवर की पांचवीं गेंद को मिस कर गए और आउट होते-होते बचे। मगर अगली ही गेंद पर फिर से चौका लगाते हुए उन्होंने पहले ही ओवर में मिचेल स्टार्क के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी बैकफुट पर भेजा।
यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में टीम इंडिया को धुआंधार शुरुआत दिलाते हुए 42 की तेजतर्रार पार्टनरशिप की। पहले केएल राहुल 13 रन बनाकर आउट हुए और उनके कुछ देर बाद ही जायसवाल भी 22 रन बना कर चलते बने। जायसवाल को स्कॉट बोलैंड ने क्लीन बोल्ड कर दिया। बता दें कि जायसवाल मौजूदा सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पांच मैचों की 10 पारियों में 391 रन बनाए हैं।
Read More Here:
Prasidh Krishna ने बरपाया कहर, बैक टू बैक विकेट लेकर तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर
साढ़े 6 फुट के Beau Webster ने किया कमाल, ऐसा करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने