'नो..नो..नो...' यशस्वी जायसवाल के रिव्यू पर भड़के बेन स्टोक्स, बीच मैदान में फील्ड अंपायर से की बहस!

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली। यह तब हुआ जब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने डीआरएस लिया और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भड़क गए। इसके बाद स्टोक्स ने फील्ड अंपायर से बहस की।

iconPublished: 04 Jul 2025, 11:30 PM
iconUpdated: 04 Jul 2025, 11:34 PM

Ben Stokes Reaction on Yashasvi Jaiswal DRS: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारत ने फिर से अपनी पकड़ बना ली है। तीसरे दिन के तीसरे सेशन में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 407 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जिसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी। टीम इंडिया की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने तेज शुरुआत की। लेकिन वह कुछ ही देर में आउट हो गए। इस दौरान जायसवाल ने डीआरएस लिया और फिर इस पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भड़क गए और फील्ड अंपायर से उनकी कहासुनी हो गई।

पहली पारी में 87 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी पारी में कोई कमाल नहीं कर सके। जायसवाल ने दूसरी पारी में तेज शुरुआत की लेकिन वह 22 गेंदों में 127.27 के स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाकर आउट हो गए। जिसमें 6 चौके शामिल थे।

यशस्वी जायसवाल के रिव्यू पर भड़के बेन स्टोक्स

7.4वें ओवर में जोश टंग ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया, गेंद सीधे पैड पर लगी और अंपायर शराफ-उद-दौला ने तुरंत उन्हें आउट करार दे दिया। जायसवाल ने डीआरएस लिया, अंपायर ने इसे मंजूरी भी दी, लेकिन तभी बेन स्टोक्स तेजी से अंपायर की तरफ भागे और कहा कि रिव्यू लेने का समय खत्म हो गया है।

इसके बाद मैदान पर काफी देर तक बहस होती रही। अंपायर, स्टोक्स और फिर केएल राहुल भी इस बातचीत में शामिल हो गए। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। लेकिन आखिरकार अंपायरों ने रिव्यू को मंजूरी दे दी।

अब बात करते हैं गेंद की, टंग राउंड द विकेट आए, गेंद को अंदर की तरफ एंगल किया। गेंद लेंथ से थोड़ी फुल थी और अंदर की ओर स्विंग हुई। यशस्वी जायसवाल ने ड्राइव खेलने की कोशिश की लेकिन चूक गए, गेंद सीधी पैड पर लगी। रिव्यू में बॉल ट्रैकिंग में साफ दिखा। गेंद लेग स्टंप से टकरा रही थी। तीनों रेड – यानी आउट। जायसवाल को पवेलियन लौटना पड़ा।

Read More Here:

कप्तान चले सीना तान... इंग्लैंड में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास, एक साथ तोड़ डाले कई रिकॉर्ड्स

गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News