Yash Dayal Chat Leaked: सोशल मीडिया पर तेजी से यश दयाल और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की लीक चैट वायरल हो रही है। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
Yash Dayal: मुश्किलों में फंसे यश दयाल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लीक हुई चैट? करियर खत्म होने का मंडराया खतरा!

Yash Dayal Chat Leaked With Rumored Girlfriend: आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। यश पर एक महिला की तरफ से यौन, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब सोशल मीडिया पर कुछ चैट तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें यश दयाल की उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की चैट कहा जा रहा है।
इस तरह से दयाल के करियर भी खतरा मंडरा सकता है। आईपीएल के पिछले 2 सीजन दयाल आरसीबी के लिए मुख्य तेज गेंदबाज बनकर उभरे हैं। बता दें कि पहले दयाल के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी और उनकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस में भी पहुंची थी। तो अब आइए समझते हैं कि सोशल मीडिया पर जो चैट लीक हो रही हैं उसका पूरा मामला क्या है।
दूसरी महिला के साथ लीक हुई चैट
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दयाल की दूसरी महिला संग चैट सामने आई है। सोशल मीडिया पर दयाल को चैट लीक होने के बाद जमकर ट्रोल किया जा रहा है। चैट में महिला और दयाल के बीच हुई बातचीत को साफतौर पर देखा जा सकता है।

हालांकि चैट लीक मामले पर भी दयाल की तरफ से अब तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। ऐसे में पुख्ता तौर पर यह कहना कि यह चैट दयाल की है, ठीक नहीं होगा।
वायरल चैट के स्क्रीनशॉट यहां देखें...
Another victim has come forward with screenshots of chats and video calls involving #YashDayal 🤯 pic.twitter.com/6pqOwwyG11
— Sarcasm (@sarcastic_us) June 30, 2025
Indian pacer yash dayal's chat got leak before GTA 6.@aajtak @Sports_Himanshu @vikrantgupta73 @mufaddal_vohra @CricCrazyJohns pic.twitter.com/GettlApTGW
— Badshah. ❤ (@badshah_16) June 30, 2025
गाजियाबाद पुलिस के अंडर में है मामला
दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि दयाल के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है। जिस महिला के ने दयाल पर आरोप लगाए हैं, बताया जा रहा है कि वो आरसीबी के गेंदबाज के साथ बीते करीब 5 सालों से रिश्ते में है। रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया कि दयाल की तरफ से पैसा देकर मामला निपटाने की भी बात कही गई है।
यश दयाल की तरफ से रिएक्शन आना बाकी, करियर पर मंडराया खतरा
गौरतलब है कि मामले पर यश दयाल या उनके परिवार की तरफ से अभी रिएक्शन आना बाकी है। इन घटनाओं को देखकर यह अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि यश दयाल के करियर को भी नुकसान पहुंच सकता है। आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज को जल्द ही टीम इंडिया में लाने की बात भी चल रही है, लेकिन इन मामलों के बीच उनका टीम इंडिया में संभव नहीं दिख रहा है।
Read more: रोहित-कोहली के तीन मैचों पर लटकी तलवार! किस वजह से बांग्लादेश दौरे पर मंडराए संकट के बादल?