एक को कहा 'Hi Love' तो दूसरी से बोले 'काश आप मेरी गर्लफ्रेंड होती...', यश दयाल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने दिखाए सबूत, कहा- हनुमान जी मेरे साथ हैं

Yash Dayal Case: यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब उन्होंने सामने आकर बयान दिया है।

iconPublished: 01 Jul 2025, 06:10 PM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 06:20 PM

Yash Dayal Case: यश दयाल ने आईपीएल में खूब नाम कमाया। लेकिन अब तक उन्हें भारतीय टीम की कैप नहीं मिल पाई है। टीम इंडिया के साथ करियर शुरू होने से पहले ही उनके साथ एक बड़ा विवाद सामने आया है। गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर यौन शोषण, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जिसके बाद यश दयाल सुर्खियों में आ गए हैं।

आईपीएल 2024 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। यश की कुछ पुरानी इंस्टाग्राम चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वहीं, उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का बयान भी सामने आया है, जिन्होंने यश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुराना इंस्टाग्राम चैट वायरल

तीन साल पुरानी एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है. पीड़िता ने बेंगलुरु से एक रील पोस्ट की थी। यश दयाल के वेरिफाइड हैंडल "imyash_dayal" से "हाय लव" के मैसेज के साथ कमेंट किया था। पीड़िता ने दिल वाले इमोजी के साथ जवाब दिया था।

Yash Dayal chat leak with Victim Rumored Girlfriend said Hanuman ji is with me

वहीं सोशल मीडिया एक और चैट तेजी से वायरलो हो रहा है. जिसमें उनरा दूसरी महिला के साथ चैट का स्क्रीनशॉट है. जिसमें यश दयाल के वेरिफाइड हैंडल से मैसेज किया हुआ है, "काश आप गर्लफ्रेंड होती मेरी, रोमांटिक हो जाता।"

गाजियाबाद में दर्ज हुई FIR

यश दयाल पर गंभीर आरोप लगाने वाली रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को उसका बयान दर्ज किया। इससे पहले उन्होंने मीडिया को बताया था कि जब रिश्ता सही लग रहा था तो वह 15 दिन तक यश के घर पर रही थी।

यश दयाल पर पीड़िता का बयान

भास्कर से बातचीत में पीड़िता ने कहा, "एक महिला की सभी गलतियों में सबसे बड़ा अपराध तब माना जाता है, जब वह अपने अपराधी को उसी की भाषा में जवाब देती है।" उसने दावा किया कि यश फेम और पैसे का लालच देकर लड़कियों को फंसाता है और फिर उनका शोषण करता है।

उसने आगे कहा, "मैं आखिरी सांस तक न्याय के लिए लडूंगी। लोग कहते हैं कि मैं यह पैसे के लिए कर रही हूं, लेकिन मेरे साथ गलत हुआ है. मुझे यकीन है कि हनुमान जी मेरे साथ हैं।"

Read More Here: IND vs ENG: बर्मिंघम में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज उड़ाएंगे गरदा, कैसी है एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट?

Follow Us Google News