यौन शोषण केस में यश दयाल ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, एफआईआर रद्द करने की पुरजोर अपील

Yash Dayal Case: क्रिकेटर यश दयाल ने यौन शोषण के आरोपों को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने एफआईआर रद्द करने की मांग की और पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।

iconPublished: 10 Jul 2025, 08:01 PM
iconUpdated: 10 Jul 2025, 11:34 PM

Yash Dayal Case: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और घरेलू क्रिकेट में सक्रिय यश दयाल इन दिनों एक गंभीर आरोपों के चलते सुर्खियों में हैं। गाजियाबाद की युवती ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में युवती ने 6 जुलाई को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में यश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

हालांकि अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। यश दयाल ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है और प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में उसके खिलाफ तहरीर भी दी है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि यश दयाल ने उनसे शादी का वादा किया था। दोनों की मुलाकात करीब पांच साल पहले हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। लड़की का दावा है कि यश ने उन्हें अपने घरवालों से भी मिलवाया और भरोसा दिलाया कि शादी वही करेंगे।

Yash Dayal struck with his second ball, Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Qualifier 1, New Chandigarh, May 29, 2025

लेकिन समय बीतता गया और हर बार यश शादी की बात को टालते रहे। युवती को धीरे-धीरे ये महसूस हुआ कि यश के जीवन में वह अकेली नहीं है। उसके अनुसार, यश दयाल के कई अन्य लड़कियों से भी इसी तरह के संबंध हैं, और उनके परिवार को भी इसकी जानकारी थी।

मानसिक प्रताड़ना का भी किया सामना

पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि धोखे और मानसिक प्रताड़ना से वह डिप्रेशन में चली गई थी। उन्होंने कई बार आत्महत्या की भी कोशिश की। लेकिन यश और उनके परिवार की ओर से झूठे वादे करते हुए भरोसा दिलाया जाता रहा कि शादी वही करेंगे।

अब क्या है कानूनी स्थिति?

इस मामले में यश दयाल पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। यश ने हाई कोर्ट में दायर याचिका में न सिर्फ एफआईआर को खारिज करने की मांग की है, बल्कि पीड़िता पर ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि युवती झूठे आरोपों के जरिए उन्हें फंसा रही है।

Read more: IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की एंट्री तो इंग्लैंड ने भी चली बड़ी चाल, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

Follow Us Google News