कौन होगा WWE SmackDown की वुमेंस मनी बैंक का विनर? एक खास इशारे ने खोल दिया सीक्रेट

WWE SmackDown: WWE के वुमेंस मनी बैंक के विजेता को लेकर संकेत मिलने लगे हैं। चलिए बताते हैं इसके पीछे की पूरी कहानी।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 07 Jun 2025, 01:17 PM

WWE SmackDown: खेल जगत में क्रिकेट के रोमांचक सफर के बीच अब WWE का रोमांच भी लगातार देखने को मिलता रहा है। जहां अब एक के बाद एक इवेंट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। WWE SmackDown के नए इवेंट प्रसारण में मनी इन द बैंक प्रीमियम लाइव इवेंट का आखिरी लीड अप देखने को मिल रहा है। जहां वुमेंस मनी बैंक इन द बैक लैडर के विनर का अंतिम संकेत मिलता हुआ नजर आ रहा है।

वुमेंस मनी बैंक में WWE SmackDown का कौन होगा विनर?

WWE SmackDown की वुमेंस मनी बैंक विनर होगा कौन, य़े सवाल हर किसी के मन में बना हुआ है। इसी बीच इसका हल्का का संकेत मिला है। जिसे लेकर हो सकता है कि इन गो होम शो के लिए प्रसारित किए जाने वाले पैटर्न के रियल PLE में किसी भी प्लेयर या टीम को हारते हुए देखा जा सकता है तो इसी के आधार पर विजेता का फैसला किया जाएगा।

WWE SmackDown के लिए वुमेंस मनी बैंक में विनर के मिले खास संकेत

WWE के इस स्मैकडाउन (WWE SmackDown)की बात करें तो यहां पर वुमेंस मनी बैंक विनर के लिए रिया रिप्ले, एलेक्सा ब्लिस और स्टेफ़नी वैकर की बेबीफेस टीम ने रॉक्सैन पेरेज़, नाओमी और गिउलिया वाली विरोधी टीम पर जीत हासिल की। ​​इनके परिणाम के आधार पर ही ये सुझाव दे सकता है कि इनमें से नाओमी, रॉक्सैन पेरेज या गिउलिया में से कोई एक मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने वाला है।

मनी इन द बैंक लैडर मैच में 6 वुमेंस प्लेयर ब्रीफ़केस को पुनः प्राप्त करने की होड़ में शामिल होती हैं, जो आगे आने वाले फ्यूचर में चैंपियनशिप का मौका बना सकती है। अब ये देखना होगा कि यहां पर किस महिला टीम को विजेता बनने का सौभाग्य मिलता है।

Also Read- ‘विराट भैया के लिए जो कुछ भी...’ RCB के यश दयाल ने किंग कोहली को लेकर कह दी दिल छू लेने वाली बात

Follow Us Google News