भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला मुकाबला पर्थ के ओप्टस के मैदान में खेला गया और इस मुकाबलें में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-0 की अहम लीड हासिल कर ली हैं।
इस मुकाबलें में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और पहली पारी में मात्र 150 रनों पर ऑल आउट हो जाने के बाद उन्होंने कमाल की वापसी की हैं। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी छलांग लगाई हैं।
WTC Table में भारत को हुआ फायदा
ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मुकाबलें में हराने के बाद भारत ने न सिर्फ इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की हैं बल्कि उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के अंक तालिका में भी छलांग लगाई हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहले पायदान से हटा दिया हैं।
इस मुकाबलें में जीतने के बाद भारतीय टीम 61.11 प्रतिशत अंक के साथ साथ पहले पायदान पर आ चुकी हैं। इस मैच से पहले भारत 58.33 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पायदान पर थी। ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में दूसरे पोजीशन पर खिसक चुकी हैं और उनके पास 57.69 प्रतिशत अंक हैं।
भारतीय टीम ने पहले मुकाबलें में किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने पहले मुकाबलें में कमाल प्रदर्शन किया है जहाँ किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी भारतीय टीम इस मुकाबलें को जीत पाएगी। इस मुकाबलें के लिए कप्तान रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे, मोहम्मद शमी इस दौरे पर आ नहीं पाए थे और शुभमन गिल पहले मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे।
इसके बाद भी भारतीय टीम ने अपना मनोबल उंचा रखा था और उन्होंने इस मुकाबलें में 295 रनों की बड़ी जीत हासिल की हैं। इस मैच में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया हैं।