WTC Final 2025 SA vs AUS Schedule: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​का फाइनल मुकाबला जून के महीने में खेला जाना है। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेला जाना है। जिसके लिए दोनों टीमों ने 13 मई को अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऐसे में हमारे साथ जानिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​का फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।

कब और कहां खेला जाएगा SA vs AUS का महामुकाबला

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच खेला जाने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक खेला जाना है। यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाना है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में किसका पलड़ा भारी?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 ​​में साउथ अफ्रीका की स्थिति काफी अच्छी नजर आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि साउथ अफ्रीकी टीम पिछले 7 टेस्ट मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वह 12 मैचों में 8 जीत और 100 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी अपनी फॉर्म में दिख रही है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पिछले चार टेस्ट मैच लगातार जीती है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 19 में से 13 टेस्ट मैच जीतकर 154 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पोजीशन पर थी।

WTC Final 2025 SA vs AUS Squad

    • दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, टोनी डि जोर्जी, डेविड बेडिंघम, केशव महाराज, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, काइल वेरेन, डेन पैटरसन, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन

    • ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुन्हेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर

Read More Here:

IPL 2025 को लेकर BCCI का बड़ा ऐलान, सिर्फ इतने दिनों के लिए रद्द हुए हैं आईपीएल के मैच, जल्द होगा नए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान

PCB को भी सताने लगा भारतीय फौज के खौफ़! Rawalpindi Drone Attack के बाद बदला मैच का शेड्यूल, पढ़ें रिपोर्ट

क्या है ऑपरेशन सिंदूर का मतलब? इन क्रिकेटरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया, सहवाग ने लिखा "तुम धर्म की रक्षा करो, धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा..."

Gautam Gambhir ने कही बड़ी बात! पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान से खेलें या नहीं? जानिए क्या दिया जवाब!