WTC Final 2025 के बीच आकाश चोपड़ा ने दुनिया को बता दिया 'लॉर्ड्स' का काला सच! यकीनन आप भी नहीं जानते होंगे

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक-दूसरे का सामना कर रही है। लॉर्ड्स का ये मैदान काफी ऐतिहासिक है।

icon द्वारा Sonee Srivastav
iconPublished: 13 Jun 2025, 08:00 PM
iconUpdated: 13 Jun 2025, 11:34 PM

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक-दूसरे का सामना कर रही है। लॉर्ड्स का ये मैदान काफी ऐतिहासिक है।

हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस स्टेडियम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि दुनिया के अधिकतक स्टेडियम हमें गोल दिखाई देते हैं लेकिन लॉर्ड्स को लेकर ऐसा नहीं है। ऐसे में अब चोपड़ा ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

WTC Final 2025: आकाश चोपड़ा ने लॉर्ड्स को लेकर उठाए सवाल

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, लॉर्ड्स का मैदान ऐसा है, जहां पर एक खिलाड़ी खड़ा होता है, तो दूसरी तरफ से उसके पांव दिखाई नहीं देता है। इसके अलावा दुनिया भर के क्रिकेट मैदान लगभग गोल होते हैं लेकिन लॉर्ड्स में ऐसा नहीं है। इसका कारण ये बताया जाता है कि ये ऐतिहासिक है और इस वजह से ऐसा है।

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा, "अगर इसे ठीक करना चाहें तो ठीक किया जा सकता है लेकिन नहीं कर रहे हैं क्योंकि ये ऐतिहासिक है। हालांकि, मेरा सवाल ये है कि अगर ऐसा कोई स्टेडियम भारत में होता तो यही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के लोग इस पर सवाल उठाते। वे कहते कि इससे खिलाड़ियों को भागते हुए पैर थोड़ा ज्यादा जोर पड़ता है।"

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में भारत भी खेलेगा टेस्ट मैच

लॉर्ड्स के मैदान पर भारतीय टीम भी इस दौरे पर टेस्ट मैच खेलने वाली है। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इस मैदान पर खेला जाना है। ये मुकाबला 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होना है। ऐसे में सीरीज से पहले ही भारतीय क्रिकेटर ने इस स्टेडियम को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read More: WTC Final 2025: पैट कमिंस ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एक ही पारी में कर दिए कई कमाल

Follow Us Google News