WTC Final 2025 SA vs AUS: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जारी है, ऐसे में आइये रिकार्ड्स के मुताबिक जानते हैं क्या इतना बड़ा लक्ष्य साऊथ अफ्रीका हासिल कर पाएगी या नहीं ?
WTC Final 2025 SA vs AUS: क्या दक्षिण अफ्रीका हासिल कर पाएगी 282 रनों का लक्ष्य? रिकॉर्ड्स से मिल गया जवाब

WTC Final 2025 SA vs AUS: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला जारी है, ऐसे में आइये रिकार्ड्स के मुताबिक जानते हैं क्या इतना बड़ा लक्ष्य साऊथ अफ्रीका हासिल कर पाएगी या नहीं ?
WTC Final 2025: अब तक का प्रदर्शन
11 जून से शुरू हुआ यह फाइनल मुकाबला अंत के कगार पर है। आज इस महायुद्ध का तीसरा दिन है, या यूं कह सकते है की आखिरी। आज 13 जून की रात या फिर 14 जून की शाम तक WTC Final 2025 का विजेता हमारे सामने हो सकता है। दरअसल सबसे पहले टॉस जीतकर साउथ की टीम ने गेंदबाजी चुनते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाएं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 138 रनों पर ही घुटने टेक दिए। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बनाकर साउथ अफ्रीका के सामने एक पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रख दिया। 282 रनों का पीछा करने और अपनी दूसरी पारी की शुरुआत साउथ अफ्रीका द्वारा कर दी गई है। वहीं बल्लेबाजों की छुट्टी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अपनी दबदबा के साथ मैदान में उतर ही खाता भी खोल चुके हैं।

लॉर्ड्स स्टेडियम का इतिहास
लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर 282 या उससे अधिक का स्कोर क्रिकेट के इतिहास में मात्र 2 बार चेज हुआ है। साल 1984 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 344 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। इसके अलावा इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2004 में 282 रनों का टारगेट हासिल किया था।
ऐसे में अगर इस रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ऐसा लग रहा है कि अफ्रीका के लिए ये मुकाबला बहुत ही मुश्किल होने वाला है। अगर अफ्रीका इस मैच में जीत हासिल करती है, तो ये एक सफल रन चेज में गिना जाएगा।
Read More: WTC Final 2025: पैट कमिंस ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, एक ही पारी में कर दिए कई कमाल