भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मुकाबलें में हराकर इस 5 मुकाबलों की अहम सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारतीय टीम को इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत हैं।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी की उम्मीदों के विपरीत पहले मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन किया हैं। सभी खिलाड़ियों की अहम भूमिका के कारण भारत ने ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में वापसी करते हुए 295 रन से हराकर एक बड़ी जीत अपने नाम की हैं।
भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाना हुआ आसान!
इस मुकाबलें में जीत के बाद भारतीय टीम का मनोबल भी काफी बढ़ा हैं जहाँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहले ही मुकाबलें में पहली पारी में 150 पर निमट जाने के बाद शानदार वापसी करते हुए इस मुकाबले को अपने नाम किया हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए 4 टेस्ट मुकाबलों में 4 मैच जीतने हैं या भारतीय टीम 3 मुकाबले जीतती है और 1 मुकाबला ड्रा होता है तो भी भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
इसके अलावा अगर भारतीय टीम अगर कोई मुकाबला गवाती है तो फाइनल में उनकी जगह बाकी टीमों के प्रदर्शन और बाकी मुकाबलों के परिणाम पर निर्भर करेगी। इसी कारण भारतीय टीम अपने फॉर्म को जारी रखते हुए इस सीरीज में 4-0 या 5-0 की जीत अर्जित करने की कोशिश करेगी।
भारत ने 295 रन से जीता मुकाबला
इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का अ फैसला किया था और वें सिर्फ 150 रन बना पाए। इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। दूसरी पारी में भारत ने 487 रन बनाकर बड़ी लीड हासिल की और उन्हें 238 रनों पर सिमेट कर इस मुकाबले को 295 रनों से जीत लिया।