WTC Final 2025 के पहले दिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के ऊपर हावी रहे। लॉर्ड्स की स्विंग लेती पिच पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमने का मौका ही नहीं दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती झटकों से उबरने की भरपूर कोशिश की, लेकिन साउथ अफ्रीका के अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण के आगे टीम 212 के स्कोर तक ही पहुंच सकी। स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर की अर्धशतकीय पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने की शानदार शरूआत:

कागिसो रबाडा और मार्को जेनसन की आक्रामक गेंदबाजी ने शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन-अप को दबाव में ला दिया। उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे जबकि कैमरन ग्रीन महज 4 रन बना सके। इसके बाद मिडिल ऑर्डर भी ज्यादा देर टिक नहीं पाया। मार्नस लाबुशेन (17) और ट्रैविस हेड (11) को जानसेन ने आउट कर ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ा दीं। बीच में साझेदारी हुई लेकिन अंत में भी साउथ अफ्रीका ने काफी कम अंतराल पर विकेट गवा दिए।

WTC Final 2025: स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने खेली अहम पारियां:

लगातार गिरते विकेटों के बीच स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर अनुभव का परिचय दिया और 66 रनों की अहम पारी खेली। उन्होंने 10 चौकों की मदद से पारी को संभालने का प्रयास किया। निचले क्रम में ब्यू वेबस्टर ने 72 रनों की जुझारू पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

WTC Final 2025: कगिसो रबाडा ने चटकाए 5 विकेट:

यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के लिए बेहद खास रहा, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। रबाडा ने फाइनल मुकाबले में 15.4 ओवर में केवल 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए और एक शानदार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। उनकी गेंदबाजी में गति, सटीकता और निरंतरता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला, जिसकी सराहना लॉर्ड्स के स्टेडियम में मौजूद हर क्रिकेट प्रेमी ने की।

Read more:

शुभमन गिल की टीम को खलेगी विराट कोहली की कमी? इंग्लैंड के उपकप्तान ने किया बड़ा दावा!