Table of Contents
WTC 2027 Final in India What will be the Decision of ICC: बीसीसीआई भारत में 2025-2027 चक्र के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करने पर विचार कर रहा है, और इस संबंध में एक प्रस्ताव को बाद में औपचारिक रूप दिया जाएगा। जिसको लेकर हाल ही में एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
WTC 2027 Final in India What will be the Decision of ICC
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड ने अब तक 2021 और 2023 में क्रमशः हैम्पशायर और ओवल में डब्ल्यूटीसी खिताबी मुकाबलों की मेजबानी की है। इस बीच मीडिया एजेंसी पीटीआई को पता चला है कि पिछले महीने जिम्बाब्वे में आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई थी, जहां बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व आईपीएल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने किया था।
क्या बीसीसीआई को मिलेगी WTC 2027 Final की मेजबानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पूरी घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “अगर भारत अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचता है, तो यह फैंस के लिए एक शानदार तमाशा होगा। अन्यथा भी (अगर भारत फाइनल में नहीं खेलता है), दो अन्य शीर्ष टीमों के बीच होने वाले मैच में बहुत ज्यादा लोग दिलचस्पी जरूर लेंगे।” इसके अलावा जय शाह के कार्यकाल के दौरान भारत द्वारा आईसीसी टेस्ट इवेंट के फाइनल की मेजबानी करना उनके करियर के लिए एक उपलब्धि होगी।
भारत के लिए WTC 2027 Final क्यों है जरूरी?
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय टेस्ट फॉर्मेट की सबसे बेस्ट टीमों में से एक हैं। जिसने 2021 और 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेला था। लेकिन, कुछ ही अंकों के मार्जिन से टीम इंडिया 2025 में लगातार तीसरी बार इस फाइनल को अटेंड करने से चूक गई। लिहाजा अब भारत के लिए अपनी विरासत को काम रखना आवश्यक हो चुका है और टीम को यहाँ से फिर से वापसी करने की भी जरूरत है। भारत अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के फाइनल (WTC 2027 Final) मैच में पहुँच सकती है।
यदि यह भारत में होता है तो टीम यहाँ जीत भी दर्ज कर सकती है। वहीं इस बीच टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से अचानक संन्यास का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद भारत की बादशाहत पर भी सवाल खड़े होने लगे। लोगों ने यहाँ तक पूछा कि क्या रोहित शर्मा के बिना भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंचेगी या नहीं। ऐसे में गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम को फाइनल तक तो पहुंचा जरूरी हो जाता है और इस बार टूर्नामेंट में जीत हासिल कर सबको जवाब भी देना चाहिए।
READ MORE HERE :
IPL 2025 दोबारा शुरू होने पर भारत के इन शहरो में होंगे बाकी के मैच, इन 5 शहरो के नाम सबसे आगे