Wriddhiman Saha Joins Servotech Siliguri Strikers: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) बंगाल प्रो टी20 लीग सीजन में एक नई टीम के साथ जुड़ गए हैं। साहा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर चुके हैं, जिसके चलते वह टूर्नामेंट में सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स टीम के साथ मेंटॉर के रूप में जुड़े हैं। सीजन की शुरुआत जून, 2025 से होगी।
महिला और पुरुष दोनों टीमों के लिए निभाएंगे किरदार (Wriddhiman Saha)
बता दें कि टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेलने वाले रिद्धिमान साहा सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स की पुरुष और महिला दोनों टीमों के लिए मेंटॉर का रोल अदा करेंगे।
टीम से जुड़ने के बाद क्या बोले Wriddhiman Saha?
शाह ने मेंटॉर के रूप में टीम को ज्वाइन करके कहा, "मैं सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स में मेंटर के रूप में शामिल होकर खुश हूं। मैं टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करने और उन्हें बड़े मंच पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस करने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं।"
क्या बोले टीम के डायरेक्टर?
शाह के आने पर टीम के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने कहा, "उनकी टेकनिकल नॉलेज और लीडरशिप हमारी फ्रेंचाइजी के लिए वैल्यूएबल होगी। फील्ड पर उनका समर्पण सीजन-2 के लिए हमारे लिए बिल्कुल सही बैठता है और हम स्ट्राइकर्स फैमिली में उनका स्वागत करके खुश हैं।
बंगाल प्रो टी20 लीग सीजन-2 के लिए कुल 128 महिला क्रिकेटर्स के ड्राफ्ट किया गया है। कुल 188 महिला खिलाड़ियों का पूल ड्राफ्ट मौजूद था। इस दौरान सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने शानदार स्क्वॉड बनाया है। स्क्वॉड में प्रियंक बाला को भी शामिल किया गया है, जो महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रही हैं। प्रियंका टीम की मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं।
सीजन-2 के लिए सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स का महिला स्क्वॉड
प्रियंका बाला, स्नेहा गुप्ता, तिथि दास, झुम्पा रॉय, रत्ना बर्मन, अनन्या हलदर, मौली मंडल, अनिंदिता नाथ, स्वास्तिका कुंडू, पूजा अधिकारी, सुमना मंडल, सुप्रिता सरकार, स्निग्धा बाग, नफीसा यास्मीन, रितु गायेन, सौमी रॉय।
Read more:
कौन है स्मृति मंधाना का बॉयफ्रेंड? खुलेआम लुटाती हैं प्यार; देखें तस्वीरें