Mumbai Indians vs Gujarat Giants Toss: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के 19वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मुकाबले में मुंबई इंडियंस पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेगी। यह गुजरात के लिए उनका आखिरी लीग मैच होगा, जबकि मुंबई अपने सातवें लीग मैच के लिए मैदान पर है।

मुकाबले के लिए दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इस मुकाबले के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है, जबकि मुंबई ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। बताते चलें कि दोनों टीमों ने नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मौजूदा वक्त में गुजरात पॉइंट्स टेबल में दूसरे और मुंबई इंडियंस तीसरे पायदान पर है।

टॉस के बाद क्या बोली गुजरात जायंट्स की कप्तान? (MI vs GG)

टॉस के बाद गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर ने कहा, "हम गेंदबाजी करेंगे। यह ताजा विकेट है। अच्छे विकेट के अलावा देखते हैं कि पहली पारी में क्या होता है। पिछले कुछ मैचों से काफी कुछ पॉजिटिव चीजें ली हैं। मैच जीतना अच्छा है। यह बहुत शानदार है। भविष्य के लिए उत्साहित हूं। टीम का बैलेंस ऑलराउंड है। हमने एक बदलाव किया है।

टॉस के बाद क्या बोलीं मुंबई इंडियंस की कप्तान? (MI vs GG)

टॉस के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हम इस पल के लिए इंतजार कर रहे थे। यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है। यहां खेलने के लिए उत्साहित हैं। हमारे लिए यह हफ्ता अच्छा है। उम्मीद है कि हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। हमारे लिए मोमेंट में रहना अहम है। देखने की जरूरत है कि पिच कैसा बर्ताव कर रही है, उसी हिसाब से टोटल सेट करेंगे। खुद को शांत और बैलेंस रखना है। एंजॉय करने की जरूरत है। हम सेम इलेवन के साथ खेल रहे हैं।

मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन (MI vs GG)

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, अमनजोत कौर, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया।

मुकाबले के लिए गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन (MI vs GG)

बेथ मूनी (विकेटीकपर), हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), दयालन हेमलता, डींड्रा डोटिन, काशवी गौतम, फोबे लिचफील्ड, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा।

Read more:

Gautam Gambhir ने अपनी शायरी से Navjot Singh Sidhu को दिया झटका! मजेदार वीडियो हो रहा वायरल

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।