WPL 2025 UP Warriorz vs RCB Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम विमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) से बाहर हो गई। टीम ने टूर्नामेंट में अपना 7वां लीग मैच यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला RCB के लिए क्वलीफिकेशन में पहुंचने का आखिरी रास्ता था, जो अब खत्म हो गया। इस हार के बाद स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली RCB टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई।
मैच की शुरुआत में आरसीबी से हुई गलती (WPL 2025)
बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए बिल्कुल गलत साबित हुआ। मैच में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 225/5 रन बोर्ड पर लगा दिए। यह WPL के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल रहा।
बेकार गई ऋचा घोष की पारी
रन चेज करने वाली आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली। ऋचा का स्ट्राइक रेट 209.09 का रहा। इस दौरान कोई भी दूसरी बल्लेबाज ऋचा का साथ नहीं निभा सकी, जिसके चलते उनकी शानदार पारी पूरी तरह बर्बाद हो गई।
रन चेज में फ्लॉप हुई आरसीबी
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी को ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिली सकी। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरीं सब्भिनेनी मेघना और स्मृति मंधाना पहले विकेट के लिए सिर्फ 29 (13 गेंद) रन ही जोड़ सकीं। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए एलिस पेरी और सब्भिनेनी मेघना के बीच सिर्फ 14 (8 गेंद) रनों की ही साझादेरी ही हो सकी। इसी तरह पांचवें विकेट तक टीम कोई बड़ा साझेदारी नहीं मिल सकी।
लेकिन छठे विकेट के लिए ऋचा घोष ने जॉर्जिया वेयरहैम के साथ मिलकर 64 (33 गेंद) रनों की साझेदारी की और उम्मीद जगाई, लेकिन ऋचा के आउट होते ही टीम की उम्मीदें फिर से बिखर गईं। इस तरह टीम 19.3 ओवर में 213/10 रनो तक ही पहुंच सकी।
Read more: