WPL 2025 Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का अभियान काफी शानदार रहा है। बीते शनिवार 1 मार्च को इस टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेटों से पराजित कर दिया। इसी के साथ मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया।
WPL 2025 Points Table: प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, तो MI-RCB समेत बाकी टीमों का कुछ ऐसा है हाल

WPL 2025 Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का अभियान काफी शानदार रहा है। बीते शनिवार 1 मार्च को इस टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेटों से पराजित कर दिया। इसी के साथ मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम ने लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया।
डब्लूपीएल 2025 प्वॉइंट्स टेबल (WPL 2025 Points Table) में दिल्ली की टीम इस समय शीर्ष पर काबिज है। बाकी टीमों का कैसा है हाल, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
WPL 2025 Points Table: प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
बेंगलुरु में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम ने बीते दिन वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर-14 की मेजबानी की। इस धमाकेदार मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर मेजबान आरसीबी से हुई थी। मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस जीतने के बाद दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने आई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की स्टार बैटर एलिस पेरी ने 47 बॉल पर 60 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 4.3 ओवर रहते ही एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ उन्हें दो अंक मिले। डब्लूपीएल 2025 प्वॉइंट्स टेबल (WPL 2025 Points Table) की अगर बात करें तो 7 मैचों में 5 जीत व दो हार समेत 10 अंक लेकर दिल्ली टॉप पर मौजूद है। वह प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के 5 मैचों में 6 अंक, तीसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्ज के 5 मैचों में 4 अंक, चौथे नंबर पर आरसीबी के 6 मैचों में 4 अंक व पांचवे नंबर पर गुजरात जायंट्स के 5 मैचों में 4 अंक हैं।
टूर्नामेंट का अगला मैच गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने वाला है। 3 मार्च को यह मैच आयोजित किया जाएगा। लखनऊ का मैदान इस मुकाबले की मेजबानी करने वाला है।
Read More Here:
IND vs NZ मैच में इन 10 खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त जंग, मैदान में उगलेंगे आग