WPL 2025 MI vs RCB: वीमेंस प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबले में RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 199/3 रन बोर्ड पर लगाए।
WPL 2025 के आखिरी लीग मैच में RCB ने कर दी MI की धुलाई, दिया 200 का लक्ष्य; मुंबई का सीधे फाइनल में जाना मुश्किल?

WPL 2025 MI vs RCB Innings Highlights: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 199/3 रन बोर्ड पर लगा दिए। टीम के लिए स्मृति मंधाना और एलिस पेरी ने शानदार पारियां खेलीं। आरसीबी का यह टोटल मुंबई को डायरेक्ट फाइनल का टिकट कटवाने से रोक सकता है।
स्मृति मंधाना और एलिस पेरी की शानदार पारियां (WPL 2025)
कप्तान स्मृति मंधाना ने 37 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 53 रन स्कोर किए। इसके अलावा नंबर तीन पर उतरी एलिस पेरी ने कमाल करते हुए 38 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 49* रन बनाए।
मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग (WPL 2025)
मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया। अब उनका यह फैसला गलत होता नजर आ रहा है। अगर मुंबई यह मुकाबला गंवा देती है, तो टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर ही रह जाएगी, जिससे उनका डायरेक्ट फाइनल में पहुंचने का सपना चूर हो जाएगा। इस लिहाज से मुंबई को फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेलना पड़ेगा।
आरसीबी की पारी (WPL 2025)
मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी आरसीबी को ओपनिंग पर उतरीं सब्भिनेनी मेघना और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 41 (22 गेंद) रनों की साझेदारी की। इस मोमेंटम को आगे बढ़ाते हुए एलिस पेरी और स्मृति मंधाना ने दूसरे विकेट के लिए 59 (49 गेंद) रनों की साझेदारी की।
इसके बाद एलिस पेरी ने ऋचा घोष के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 (33 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की। फिर चौथे विकेट के लिए एलिस पेरी और जॉर्जिया वेहरम ने 46* (16 गेंद) रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को बड़े टोटल तक पहुंचाने में मदद की।
Read more:
Hardik Pandya आईपीएल की तैयारियों के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप में हुए शामिल, शानदार वापसी को तैयार!