WPL 2025: लखनऊ के मैदान पर डब्लूपीएल 2025 का मैच नंबर-16 खेला गया। कांटे की टक्कर में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच भिड़ंत हुई थी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने यूपी को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। ये मैच कई वाकयों के चलते चर्चाओं के केंद्र में रहा।
WPL 2025: मुंबई बनाम यूपी मैच में जमकर हुआ बवाल, हरमनप्रीत कौर की सोफी एक्लेस्टोन से हुई जोरदार भिड़ंत, देखें वीडियो

WPL 2025: लखनऊ के मैदान पर बीते दिन डब्लूपीएल 2025 का मैच नंबर-16 खेला गया। कांटे की टक्कर में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच भिड़ंत हुई थी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने यूपी को 6 विकेटों से पराजित कर दिया। ये मैच कई वाकयों के चलते चर्चाओं के केंद्र में रहा।
दरअसल यूपी की बल्लेबाजी के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच झड़प हो गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पूरी बात क्या थी।
WPL 2025: मैच नंबर-16 में जमकर हुआ बवाल
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) में 6 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी थी। इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर गहमागहमी देखने को मिली। दरअसल ये वाकया यूपी की बैटिंग के समय 20वें ओवर के दौरान हुआ था।
स्लो ओवर रेटिंग के चलते ऑन फील्ड अंपायर ने अमेलिया केर के इस ओवर में मुंबई इंडियंस पर पेनल्टी लगाई। इसके तहत वह 4 के बजाय केवल तीन ही फील्डर को 30 गज के घेरे से बाहर रख सकती थी। हालांकि टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर इस फैसले से नाखुश थी।
वह फौरन अंपायर के पास पहुंची और उनसे कुछ बातचीत करने लगी। इस बीच नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ी यूपी वॉरियर्ज की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने भी चर्चा में भाग लिया। इसपर हरमनप्रीत ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने यूपी की क्रिकेटर को गुस्से में कुछ कहते हुए हाथ से वहां से चले जाने का इशारा किया।
वहीं बदले ने सोफी ने भी जवाब हमला किया। तब तब अंपायर और दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने वहां आकर बीच बचाव करते हुए दोनों खिलाड़ियों को अलग किया। सोशल मीडिया पर डब्लूपीएल 2025 (WPL 2025) के इस वाकये का वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है।
Here is the video 🤣🤣 https://t.co/lMjmqNlbzB pic.twitter.com/wXx95joOY1
— 🐐 (@itshitmanera) March 6, 2025
Read More Here: