Women's WC 2025 Team India Schedule: टीम इंडिया खेलेगी 7 लीग मैच, ऐसे फाइनल में मिलेगी जगह; जानें पूरा शेड्यूल

Women's World Cup 2025 Team India: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया का शेड्यूल कैसा है।

iconPublished: 16 Jun 2025, 06:05 PM

Women's World Cup 2025 Team India Schedule: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 सितंबर से होगी, जबकि फाइनल 02 नवंबर को खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि वर्ल्ड कप में मेजबान टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल कैसा है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया (Team India)

बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत ही टीम इंडिया के मुकाबले के साथ होगी। पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया की अगली भिड़ंत पाकिस्तान के साथ श्रीलंका के कोलंबो में होगी। वहीं टीम इंडिया आखिरी लीग मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी। लीग मैचों के बाद टॉप-4 में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी और वहां जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाएंगी।

महिला वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया का शेड्यूल (Team India)

पहला लीग मैच- भारत बनाम-श्रीलंका, 30 सितंबर (बेंगलुरु)

दूसरा लीग मैच- भारत बनाम पाकिस्तान, 05 अक्टूबर (कोलंबो)

तीसरा लीग मैच- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 09 अक्टूबर (विशाखापट्टनम)

चौथा लीग मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 12 अक्टूबर (विशाखापट्टनम)

पांचवां लीग मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, 19 अक्टूबर (इंदौर)

छठा लीग मैच- भारत बनाम न्यूजीलैंड, 23 अक्टूबर (गुवाहटी)

सातवां लीग मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, 26 अक्टूबर, (बेंगलुरु)

भारत के मैचों की टाइमिंग

भारत के सभी लीग मैचों की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर में 3 बजे से होगी। कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाने वाला मैच भी दोपहर में 3 बजे से ही शुरू होगा।

कोलंबो में होंगे पाकिस्तान के मैच

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की पुरुष टीम ने भी कुछ इसी तरह से हाइब्रिड मॉडल को अपनाया था। पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे, जिसमें फाइनल और सेमीफाइनल भी शामिल था।

Read more:

Women's World Cup 2025: कब और कहां खेले जाएंगे वर्ल्ड कप के मुकाबले? वेन्यू से लेकर तारीख तक, जानें पूरी डिटेल्स

Follow Us Google News