भारतीय महिला टीम ने Women’s U19 T20 World Cup 2025 के फाइनल में किया प्रवेश

Women’s U19 T20 World Cup 2025 Semifinal India Defeat England By 9 Wickets: भारत ने अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया, और यह मुकाबला 9 विकेट से जीता। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
Women’s U19 T20 World Cup 2025 Semifinal India Defeat England By 9 Wickets

Women’s U19 T20 World Cup 2025 Semifinal India Defeat England By 9 Wickets

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Women’s U19 T20 World Cup 2025 Semifinal India Defeat England By 9 Wickets: भारत ने अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया, और यह मुकाबला 9 विकेट से जीता। भारतीय टीम के लिए जी कमलिनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक बनाया। उन्होंने 50 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके भी शामिल थे।

Women’s U19 T20 World Cup 2025 Semifinal India Defeat England By 9 Wickets

आपको बताते चलें कि इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। इस दौरान ओपनर डवीना पेरिन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 40 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाए। ट्रॉडी जोनसन ने 25 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल था। भारत के लिए आयुषी शुक्ला ने 2 विकेट चटकाए और 4 ओवरों में 21 रन दिए। वहीं, परुनिका और वैष्णवी शर्मा ने 3-3 विकेट हासिल किए।

वहीं इसके बाद इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15 ओवरों में मैच जीत लिया। भारत के लिए जी कमलिनी और जी तृषा ओपनिंग करने आईं। तृषा ने 29 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें 5 चौके शामिल थे। वहीं, कमलिनी ने अर्धशतक लगाया और 50 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके थे। सनिका चाल्के ने नाबाद 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका भी शामिल था।

गौरतलब है कि महिला टीम इंडिया ने अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारत ने वेस्टइंडीज, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड को हराया है। इसके बाद, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया। भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत के साथ की थी। इसके बाद मलेशिया के खिलाफ टीम ने 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। आखिरी लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया। सुपर सिक्स के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दी, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ 208 रन बनाने के बाद विरोधी टीम को महज 58 रन पर ढेर कर दिया।

 

 

Read More Here:

IND vs ENG 4th T20: आज पुणे में भारत-इंग्लैंड की टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट, प्लेइंग-11 और वेदर अपडेट समेत A टू Z डिटेल्स

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Latest Stories