Harmanpreet Kaur Injury Updates: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के चोटिल होने की आशंका के चलते हरमनप्रीत कौर को गर्दन में तकलीफ का सामना करना पड़ा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (06 अक्टूबर 2024) को फातिमा सना की पाकिस्तान के खिलाफ जीत की दहलीज पर खड़े भारत के साथ हरमनप्रीत रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चली गईं। इस घटना के बाद भारतीय फैंस चिंताएं और भी अधिक बढ़ने लगी। क्योंकि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) बतौर कप्तान के साथ-साथ बतौर खिलाड़ी भी टीम इंडिया के लिए रीढ़ की हड्डी समान हैं। उनका टीम के साथ जुड़े रहना अति-आवश्यक है।

Harmanpreet Kaur Injury Updates

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम के द्वारा 1-6 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18वें ओवर की चौथी गेंद पर निदा डार की गेंद पर लॉफ्टेड शॉट खेलने की कोशिश में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपना संतुलन खो बैठीं। वह गेंद को मिस कर गईं, जिसके बाद मुनीबा अली सिद्दीकी भी लड़खड़ा गईं और बल्लेबाज को स्टंप आउट नहीं कर पाईं। इसके बाद हरमनप्रीत को अपनी गर्दन पकड़े देखा गया, जिसके बाद उन्हें फिजियोथेरेपिस्ट से कुछ उपचार मिला।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने सहयोगी स्टाफ की मदद से मैदान से बाहर जाकर बल्लेबाजी की। सजीवन सजाना ने आकर विजयी रन बनाए। हालांकि, यह चोट कितनी गंभीर है इसका खुलासा अभी तक बीसीसीआई द्वारा नहीं किया गया है। लेकिन, उम्मीद यही जताई जा रही है कि कौर को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई हैं और वे जल्द ही भारतीय महिला टीम का नेतृत्व करती हुई भी दिखाई देंगी।

गौरतलब है कि इस मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 24 गेंदों पर 01 चौके की मदद से 29 रन बनाए। उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ पांचवें विकेट के लिए 24 रनों की साझेदारी भी की। इस मैच में शेफाली वर्मा ने शीर्ष क्रम में 32 रन की पारी खेलकर भारत के लिए शीर्ष स्कोरर रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स बड़े शॉट नहीं लगा सकीं, लेकिन उन्होंने 23 महत्वपूर्ण रन जोड़े। अंत में हरमनप्रीत की महत्वपूर्ण पारी ने भारत को जीत दिखाई। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपने विजय अभियान का आगाज किया।

READ MORE HERE :

फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA

"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा

EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!

"भारत ही न 5-0 से जीत जाए.." स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान Harbhajan Singh ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर बताया अपना अनुमान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।