India vs Pakistan Harmanpreet Kaur STATEMENT: महिला एशिया कप 2024 के टूर्नामेंट के पहले दिन दांबुला के रंगीरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिलाओं के बीच शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 को यह मुकाबला खेला जाएगा। भारत का टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 11-3 का रिकॉर्ड है, जिसमें से उसने सबसे हालिया जीत केपटाउन के न्यूलैंड्स में 2023 टी20 वर्ल्ड कप में हासिल की थी। हरमनप्रीत कौर ने कहा कि वह महिला एशिया कप के आगामी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं।

India vs Pakistan Harmanpreet Kaur STATEMENT

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, “हम हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का लुत्फ उठाते हैं, लेकिन हर टीम महत्वपूर्ण है। जब भी हम खेलने जाते हैं, तो हम हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और हम उसी तरीके का पालन करेंगे।” भारतीय कप्तान ने कहा कि एशिया कप टीम इंडिया के लिए इस साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए सही मंच है।

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा, “यह टूर्नामेंट हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम इस टूर्नामेंट को समान सम्मान देते हैं और एशियाई और विश्व स्तर पर सुधार करना चाहते हैं। इसलिए हमारा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप या किसी अन्य विश्व कप की तैयारी करते समय एक ही रहेगा। हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।”

गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम इंडिया एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है। 2022 में पिछले सीजन के फाइनल में श्रीलंका को हराने के बाद वे गत चैंपियन भी हैं। उन्होंने कहा, “चुनौती यह होगी कि हम पिछले एशिया कप में जो सही चीजें करते आए हैं, उन्हें जारी रखें, उसी तरह की क्रिकेट खेलते रहें और दूसरी टीमों पर हावी होते रहें और अपने क्रिकेट का आनंद लें।”

READ MORE HERE :

BCCI ने इन 5 खिलाड़ियों के साथ कर दी नाइंसाफी! एक ने तो देश के लिए सबकुछ कर दिया कुर्बान

Virat Kohli भूतकाल भूल कर गौतम गम्भीर से दोस्ती को तैयार!

तलाक के बाद Hardik Pandya के समर्थन में आई जनता बढ़ा रहे हौसला

Virat Kohli वनडे सीरीज के लिए होंगे उपलब्ध गंभीर ने की बात

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।