IND vs ENG Test Series 2025: टीम इंडिया को जून के महीने से इंग्लैंड दौरे पर (IND vs ENG) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस दौरे से पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली संन्यास ले चुके हैं। कोहली और रोहित के संन्यास के बाद सिलेक्टर्स के लिए इंग्लैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि दोनों दिग्गजों के बगैर इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम कैसी दिख सकती है।

शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान (IND vs ENG)

सिलेक्टर्स के लिए नया कप्तान बनना सबसे बड़ा सिर दर्द होगा। अब तक सामने आईं तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित शर्मा के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत के टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। इस लिहाज से गिल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। अगर गिल को कप्तान नहीं बनाया गया, तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिप्लेसमेंट (IND vs ENG)

वैसे तो पूरे क्रिकेट जगत में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का रिप्लेसमेंट मौजूद नहीं है, लेकिन सदियों से चली आ रही रीत के मुताबिक एक दिग्गज के रिटायर होने के बाद टीम में दूसरे खिलाड़ी को लाना पड़ता है।

रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट: ओपनिंग पर बैटिंग करने वाले रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन सबसे आगे नजर आ रहे हैं। सुदर्शन टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं। जबकि, फर्स्ट क्लास स्टार अभिमन्यु का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू होना बाकी है।

विराट कोहली का रिप्लेसमेंट: विराट कोहली को अक्सर टेस्ट क्रिकेट में नंबर चार पर खेलते हुए देखा जाता था। कोहली की जगह नंबर चार श्रेयस अय्यर या फिर सरफराज खान को फिट किया जा सकता है।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड (15 सदस्यीय)

यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, नितीश कुमार रेड्डी।

नॉन ट्रैवलिंग रिजर्व- सरफराज खान, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा।

इंग्लैंड दौरे पर भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND vs ENG)

यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

Read more:

लेफ्टिनेंट जनरल Rajiv Ghai ने Virat Kohli के रिटायरमेंट पर कही बड़ी बात! बताया कौन है पसंदीदा क्रिकेटर?