Shreyas Iyer: अगले महीने 20 जून से टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम की घोषणा कर दी गई है, पर कहीं भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल नहीं है, जिन्होंने अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेल कर चयनकर्ताओं को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

भले ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की यह पारी छोटी रही हो लेकिन उन्होंने अपने इस पारी के दम पर भारतीय चयनकर्ता और बीसीसीआई के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा है जहां हमेशा की तरह एक बार फिर से इस खिलाड़ी को नजरअंदाज किया गया लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस बात को बखूबी साबित किया है कि आप चाहे मुझे टीम में शामिल करें या ना करें मैं अपना शानदार प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और यही वह हर मैच में साबित करते नजर आ रहे हैं।

Shreyas Iyer: इंग्लैंड दौरे पर चयनकर्ताओं ने नहीं दिया भाव

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर का नाम ऐसा था जिनके इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने की पूरी संभावना दिख रही थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को बाहर करते हुए हर किसी को चौंका दिया। श्रेयस अय्यर इस साल रणजी टूर्नामेंट में बेहद दमदार खेल दिखाते नजर आए, जिन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए पांच मैचो में 68.57 के औसत से 480 रन बनाने का काम किया।

इसके अलावा इस खिलाड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल में भी दमदार खेल दिखाया है, फिर भी मैनेजमेंट ने एक बार भी इस खिलाड़ी को शामिल करने के बारे में नहीं सोचा। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जो ओडीआई सीरीज खेली गई थी, उसमें भी मैनेजमेंट ने इस खिलाड़ी को ड्राप करने का प्लान बनाया था लेकिन अचानक विराट कोहली के बाहर होने के कारण इन्हें मैनेजमेंट में शामिल किया था।

अब तूफानी पारी खेलकर दिया मुंहतोड़ जवाब

भले इंग्लैंड दौरे के लिए चयन कर्ताओं ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नाम पर एक बार भी विचार नहीं किया हो लेकिन बार-बार श्रेयस अय्यर का परफॉर्मेंस यह चीख-चीख कर कह रहा है कि वह इंग्लैंड दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार थे। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा के कुछ ही घंटे बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स खेलने उतरी

तो टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में 34 गेंद में 53 रन की तूफानी पारी खेली, जिन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए। साथ ही साथ उन्होंने 155.88 के स्ट्राइक रेट से जमकर गदर मचाया।

Read Also: ये तो बस शुरुआत है कहानी में अभी...., इंग्लैंड दौरे पर चुने जाते ही साईं Sai Sudarshan में आया घमंड