DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग को लेकर इन दिनों क्रिकेट जगत में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच एक बड़ी चर्चा का विषय यह बन गया है कि क्या टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस टी20 लीग में खेलते नजर आएंगे?
'हमें बेहद खुशी...' विराट कोहली अपने भतीजे के साथ दिल्ली प्रीमियर लीग खेलेंगे? DDCA अध्यक्ष ने दिया सीधा जवाब

Will Virat Kohli play DPL 2025: अगस्त में शुरू होने वाली दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी 6 जुलाई को हुई थी। जिसमें टीम ने दिग्वेश राठी, इशांत शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के बेटे को अपने खेमे में शामिल किया है। लेकिन अब विराट कोहली के डीपीएल 2025 में खेलने और शामिल होने की चर्चा हो रही है। जिस पर दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस सवाल पर बड़ा बयान दिया है।
कोहली के भतीजे को मिला डीपीएल 2025 में मौका
दिलचस्प बात यह है कि विराट कोहली के 15 वर्षीय भतीजे आर्यवीर कोहली को डीपीएल 2025 के लिए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने एक लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। आर्यवीर एक लेग स्पिनर हैं और उन्हें कोचिंग दे रहे हैं वही राजकुमार शर्मा जिन्होंने कभी विराट कोहली को क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग दी थी। आर्यवीर को इस लीग में आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलने का मौका मिलेगा, जिन्होंने पिछले सीज़न में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
क्या विराट कोहली डीपीएल खेलेंगे?
न्यूज18 से बात करते हुए, डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने दावा किया कि विराट कोहली दिल्ली क्रिकेट में पहले की तरह ही 'काफी सक्रिय' हैं। उन्होंने कहा कि अगर विराट डीपीएल का हिस्सा बनते हैं तो बोर्ड को बहुत खुशी होगी, लेकिन उनके लिए युवा क्रिकेटरों को सलाह और मार्गदर्शन देना ज्यादा जरूरी है।
रोहन जेटली ने कहा, "अगर वह भाग लेते हैं तो हमें सबसे ज्यादा खुशी होगी, लेकिन उनके जैसे कद के व्यक्ति के लिए युवा क्रिकेटरों को सलाह और मार्गदर्शन देना कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है। और मुझे यकीन है कि वह दिल्ली क्रिकेट में पहले की तरह ही बहुत सक्रिय हैं। कोई भेदभाव नहीं है, और जब भी जरूरत होती है, वह दिल्ली क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहते हैं।"
Read More Here: DPL 2025 ऑक्शन में वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे पर लगी बोली, छोटो मियां रहे अनसोल्ड