Anushka Sharma Emotional Reaction On Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर सभी को हैरान कर दिया। कोहली के इस एलान ने फैंस की आंखें भी नम कर दीं। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज किंग कोहली ने सोमवार (12 मई) को फॉर्मेट को अलविदा कहा, जिसके बाद दुनियाभर से रिएक्शन आने शुरू हो गए। अब उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की तरफ से बड़ा ही दिलचस्प और इमोशनल रिएक्शन देखने को मिला, जिसके जरिए उन्होंने अंदर की बात दुनिया के सामने बोल दी।
अनुष्का शर्मा ने क्या कहा? (Virat Kohli)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने एक पोस्ट साझा की। इस पोस्ट के जरिए अनुष्का ने कहा कि लोग रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के बारे में बात करेगे, लेकिन मैं आंसुओं को याद रखूंगी।
किंग कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने लिखा, "वे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों के बारे में बात करेंगे, लेकिन मैं उन आंसुओं को याद रखूंगी जो तुमने कभी नहीं दिखाए, लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी और अटूट प्यार जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया। मैं जानती हूं कि इसने आपसे कितना कुछ लिया है। हर टेस्ट के बाद, आप थोड़े से समझदार, थोड़े विनम्र होकर वापस आते थे और आपको इस जरिए से आपको विकसित होते देखना एक सौभाग्य की बात रही।"
View this post on Instagram
'हमेशा दिल की सुनी' (Virat Kohli)
उन्होंने आगे लिखा, "किसी तरह मैं सोचती थी कि तुम व्हाइट्स में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होगे, लेकिन तुमने हमेशा दिल की सुनी और मैं कहना चाहती हूं मेरे प्यार कि आपने इस गुड बाय का हर एक हिस्सा कमाया है।"
विराट कोहली का टेस्ट करियर
बता दें कि विराट कोहली ने अपने करियर में 123 टेस्ट खेले। इन मैचों की 210 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 30 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है।
Read more: