Table of Contents
05 अप्रैल यानी की शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान चेपॉक में सामना करने के लिए उतरेगी। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये मुकबला अहम है क्योंकि पहला मैच जीतने के बाद सीएसके को लगातार 2 मुकाबलों में हार का सामना करना हैं।
यही वजह है कि चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले को जीतने का प्रयास करने वाली हैं। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी उनके पूर्व कप्तान MS Dhoni करते हुए नजर आ सकते हैं। हालाँकि अचानक से इस खबर के सामने आने की वजह से यह कयास लगाई जा रही है कि ये उनका अंतिम मुकाबला हो सकता हैं।
पिछले सीजन घुटने के चोट से थे परेशान:
MS Dhoni पिछले सीजन घुटने की चोट से परेशान थे जहाँ इसी कारण वें काफी निचे बल्लेबाज़ी करने के लिए आते थे। उन्हें भागने में दिक्कत होती थी और इसी वजह से वें काफी कम गेंदों का सामना करने का प्रयास करते थे। इस सीजन भी वें काफी निचे बल्लेबाजी करने आ रहे है और इसी कारण कयास लगाए जा रहे है कि वें रिटायरमेंट ले सकते हैं।
स्टीफन फ्लेमिंग ने दिया था बड़ा बयान:
चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच ने MS Dhoni के फिटनेस को लेकर लगातार 2 हार के बाद अपडेट दिया था। उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी के घुटने पहले जैसे नहीं रहे और इसी वजह से वें 10 ओवर तक लगातार भाग कर बल्लेबाज़ी नहीं कर सकते हैं। इसी कारण मुकाबले के अनुसार उनकी बैटिंग पोजीशन का फैसला किया जाता हैं।
MS Dhoni का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन:
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जहाँ आईपीएल के इतिहास में वें सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। वहीं उनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब है जहाँ उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिताब जीतें हैं वहीं सीएसके की तरफ से खेलते हुए उनके नाम ही सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हैं।
Read More Here: