11 रन बनाते ही 1000 क्लब में शामिल हो जाएंगे केएल राहुल, इतिहास रचने से महज 60 कदम दूर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एक खास रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं।

iconPublished: 20 Jul 2025, 03:21 PM

KL Rahul need 11 run in Manchester Test: केएल राहुल एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक उन्होंने 6 पारियों में 62.50 के औसत से 375 रन बनाए हैं। लेकिन अब उनकी नजर 1000 रन बनाने वाले क्लब में शामिल होने पर है। चौथे टेस्ट में 60 रन बनाते ही वह एक खास रिकॉर्ड की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। केएल राहुल इस टेस्ट में दो रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर वह 107 रन भी बना लेते हैं, तो वह एक रिकॉर्ड में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के करीब

केएल राहुल इंटरनेशनल क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने से सिर्फ 60 रन दूर हैं। उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 218 मैचों में 39.73 के औसत से 8940 रन बनाए हैं। उनके नाम 19 शतक और 58 अर्धशतक भी हैं। फिलहाल, वह टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 16वें नंबर पर हैं।

will KL Rahul Break Virat Kohli Record in IND vs ENG Manchester Test anderson tendulkar trophy 2025

1000 क्लब में शामिल होने से 11 रन दुर राहुल

केएल राहुल अगर मैनचेस्टर टेस्ट में 11 रन बना लेते हैं, तो वह इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ ही, अगर राहुल 107 रन बना लेते हैं, तो वह इस लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। क्योंकि विराट कोहली ने इंग्लैंड में 33 पारियों में 1096 रन बनाए हैं।

will KL Rahul Break Virat Kohli Record in IND vs ENG Manchester Test anderson tendulkar trophy 2025

केएल राहुल ने अब तक इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 12 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 41.20 के औसत से 989 रन बनाए हैं। इसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

केएल राहुल के इंटरनेशनल आंकड़ों पर एक नजर

  • टेस्ट क्रिकेट: 61 मैचों में 35.26 के औसत से 3632 रन। उनका बेस्ट हाई स्कोर 119 रन है.
  • एकदिवसीय क्रिकेट: 85 मैचों में 49.08 के शानदार औसत से 3043 रन। इसमें 112 रनों की यादगार पारी भी शामिल है.
  • टी20 इंटरनेशनल: 72 मैचों में 2265 रन। उन्होंने टी20 में भी शतक बनाया है और उनका बेस्ट हाई स्कोर 110 रन है।

Read More Here:

पाकिस्तान को लगा 440 वोल्ट का झटका! IND vs PAK मैच रद्द, WCL के आधिकारिक बयान से हुआ खुलासा

मैनचेस्टर टेस्ट को लाइव 'Free' में कब और कहां देखें? एक क्लिक में जानें टीवी और मोबाइल पर देखने का पूरा तरीका

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News